2025 के पहले दिन घर की दक्षिण दिशा में रखें ये एक चीज, पूरे साल नहीं होगी धन हानि

28 Dec 2024

AajTak.In

Getty Images

नया साल 2025 शुरू होने वाला है. ज्योतिषियों की मानें तो नए साल के पहले दिन एक खास उपाय करने से पूरे साल धनधान्य में वृद्धि होती है.

Getty Images

ज्योतिषविदों की मानें तो इस दिन घर में 4 शुभ चीजें उत्तर दिशा में रखने से घर में मां लक्ष्मी का वास होता है और सुख-संपन्नता बनी रहती है.

Getty Images

साल के पहले दिन स्नानादि से निवृत्त होकर श्रीयंत्र को पंचामृत और गंगाजल से साफ करके घर की दक्षिण दिशा में लाल रंग के कपड़े पर स्थापित कर दें.

श्रीयंत्र

समुद्र मंथन से जो 14 रत्न निकले थे, उनमें से एक पारिजात का पौधा भी था. इस वृक्ष को स्वयं देवराज इंद्र ने स्वर्ग में स्थापित किया था.

पारिजात

Getty Images

पारिजात का वृक्ष देवी लक्ष्मी को प्रिय है और एक वरदान के रूप में आज भी धरती पर मौजूद है. इसका पौधा घर में रखने से सुख-संपन्नता बढ़ती है.

घर में मां लक्ष्मी के साथ भगवान कुबेर की तस्वीर लगाना भी बहुत शुभ माना जाता है. भगवान कुबेर धन और आरोग्य का वरदान देते हैं.

कुबेर महाराज

भगवान कुबेर की तस्वीर के साथ स्वास्तिक का चिह्न भी जरूर लगाएं. भगवान कुबेर के प्रसन्न रहने से रोग और दरिद्रता घर से दूर रहते हैं.

Getty Images

शास्त्रों में शंख को माता लक्ष्मी का भाई माना गया है. शंख समुद्र मंथन में मिले 14 रत्नों में से एक है. इसे घर में रखने से धन की कभी कमी नहीं होती है.

शंख

Getty Images