साल का आखिरी माह दिसंबर चल रहा है और अब नया साल 2024 शुरू होने में सिर्फ एक महीना बाकी रह गया है.
ज्योतिषविदों का कहना है कि नए साल में कुछ विशेष उपाय करने से धन-संपन्नता में वृद्धि हो सकती है. बस अपनी तिजोरी, पर्स में 5 चीजें जरूर रखें.
1. नए साल 2024 के पहले शुक्रवार को 5 छोटी इलायची देवी लक्ष्मी को चढ़ाएं. फिर इन्हें लाल कपड़े में बांधकर तिजोरी या पर्स में रख लें.
2. साल 2024 के पहले दिन मां लक्ष्मी के चरणों में अक्षत यानी साबुत चावल अर्पित करें. इसके बाद इन्हें अपने पर्स या तिजोरी में रख दें.
3. साल 2024 के पहले शुक्रवार को मां लक्ष्मी की विधिवत पूजा करें और उनके श्री चरणों में चांदी का सिक्का चढ़ाएं. फिर इसे धन के स्थान पर रख दें.
4. सनातन धर्म में पीपल का पेड़ बहुत पूजनीय है. नए साल में एक पीपल का पत्ता अभिमंत्रित कर शुभ मुहूर्त में इसे पर्स में नोटों के साथ रखना शुभ होगा.
5. साल के पहले शुक्रवार को देवी लक्ष्मी को 5 पीली कौड़ियां अर्पित करें. इसके बाद उन्हें लाल या पीले कपड़े में बांधकर पर्स या तिजोरी में रख लें.
चमड़े के पर्स में देवी-देवताओं या ईष्ट देव की तस्वीरें नहीं रखनी चाहिए. इनकी जगह शुभ चिह्नों जैसे ओम या स्वस्तिक रख सकते हैं.