12 Apr 2025
Aajtak.in
चैत्र माह की शुक्ल पक्ष की पूर्णिमा तिथि को हनुमान जन्मोत्सव का पावन पर्व मनाया जाता है. इस वर्ष यह शुभ दिन 12 अप्रैल यानी आज मनाया जा रहा है.
शनिवार का दिन स्वयं में ही हनुमान जी के लिए अत्यंत शुभ माना जाता है, ऐसे में इस बार की जयंती विशेष फलदायी मानी जा रही है.
मान्यता है कि इस दिन संकटमोचन हनुमान जी की उपासना करने से वे शीघ्र प्रसन्न होते हैं और अपने भक्तों पर कृपा की वर्षा करते हैं. उनके आशीर्वाद से जीवन की सारी बाधाएं दूर हो जाती हैं.
ज्योतिष विशेषज्ञों के अनुसार, हनुमान जयंती की रात को कुछ खास उपाय करने से न केवल जीवन की समस्याएं समाप्त होती हैं, बल्कि सौभाग्य भी साथ देने लगता है. आइए जानते हैं ऐसे तीन खास और प्रभावशाली उपाय.
हनुमान जयंती की रात गंगाजल से स्नान करें. स्नान करने के बाद चंद्र देव की पूजा करें और उन्हें अर्घ्य दें. इस दौरान ग्रहों की शांति के लिए मंत्रों का जाप करें.
इस उपाय को करने से आपकी कुंडली में मौजूद कमजोर ग्रहों की स्थिति मजबूत होगी. साथ ही घर-परिवार में खुशियों का भी आगमन होगा.
यदि आपकी कोई इच्छा पूरी नहीं हो रही है, तो हनुमान जयंती की रात बजरंग बली की पूजा करें. हनुमान चालीसा का पाठ करें. इस दौरान बजरंग बली को सिंदूर, गुड़-चने और बूंदी अर्पित करें.
पाठ करने के बाद 3 से 5 बार अपनी मनोकामना को मन ही मन में बोलें. इस उपाय से जल्द ही आपकी मनोकामना पूरी हो सकती है.
हनुमान जयंती की रात सच्चे मन से मां लक्ष्मी की पूजा करें. मां के सामने घी का दीपक जलाएं. इस दौरान श्री लक्ष्मी सूक्त का पाठ करें. इस उपाय से आपको माता लक्ष्मी का विशेष आशीर्वाद प्राप्त होगा और जल्द ही आपको कर्ज से मुक्ति मिल सकती है.