11 Apr 2025
Aajtak.in
हिंदू धर्म में श्री हनुमान जी की पूजा का विशेष महत्व है. मान्यता है कि जो भक्त सच्चे मन से हनुमान जी की उपासना करता है, उसके जीवन के बड़े से बड़े संकट भी दूर हो जाते हैं.
चैत्र शुक्ल पूर्णिमा के दिन हनुमान जयंती मनाई जाती है, जिसे हनुमान जन्मोत्सव भी कहा जाता है. इस वर्ष यह शुभ पर्व 12 अप्रैल 2025, शनिवार को मनाया जाएगा. इस दिन भक्त श्रद्धा भाव से बजरंगबली का पूजन-अर्चन करते हैं.
वास्तु शास्त्र के अनुसार, घर में हनुमान जी की सही तस्वीर लगाने से नकारात्मक ऊर्जा दूर होती है और जीवन में सुख-शांति का वास होता है. अगर तस्वीर उद्देश्य के अनुसार लगाया जाए, तो यह चमत्कारी परिणाम देती है.
घर में लगाएं हनुमान जी की ये विशेष तस्वीरें, जिससे वे प्रसन्न होकर आपको मनचाहा फल और आशीर्वाद प्रदान करेंगे.
अगर मन में बार-बार डर या नकारात्मक विचार आते हैं, तो हनुमान जी की वह तस्वीर लगाएं जिसमें वे भगवान श्रीराम की भक्ति में लीन हों. यह तस्वीर मानसिक तनाव को कम करती है और आंतरिक शांति प्रदान करती है.
बार-बार प्रयास करने पर भी कार्य सफल नहीं हो रहे हैं? ऐसी स्थिति में हनुमान जी की सफेद रंग की तस्वीर लगाएं. यह सफलता, सुख और समृद्धि दिलाने में सहायक मानी जाती है.
जीवन में ऊंचाइयों को छूना चाहते हैं तो उड़ते हुए हनुमान जी की तस्वीर लगाएं. इस तस्वीर की रोजाना पूजा करने से कोई भी बाधा आपके रास्ते में नहीं आएगी.
हनुमान जी की वह तस्वीर लगाएं जिसमें वे पर्वत उठाते हुए दिखाई दे रहे हों. यह तस्वीर आपके अंदर आत्मविश्वास, शक्ति और संकटों से लड़ने की क्षमता बढ़ाती है.
अगर आप अपने जीवन में सकारात्मक बदलाव लाना चाहते हैं तो हनुमान जयंती के शुभ अवसर पर इन तस्वीरों को घर में लगाना बेहद शुभ और फलदायक हो सकता है.