11 Apr 2025
Aajtak.in
चैत्र माह की पूर्णिमा तिथि को हर साल देशभर में श्रद्धा और भक्ति से हनुमान जन्मोत्सव मनाया जाता है. हिंदू धर्म में भगवान हनुमान जी की पूजा को अत्यंत पवित्र और प्रभावशाली माना गया है.
इस वर्ष यह पावन पर्व 12 अप्रैल 2025, शनिवार को पड़ रहा है. शनिवार को हनुमान जन्मोत्सव का होना एक विशेष योग माना जा रहा है.
ऐसा माना जाता है कि जो लोग इस दिन सच्चे मन से हनुमान जी की पूजा-अर्चना करते हैं और उनको उनकी प्रिय चीजों का भोग लगाते हैं, तो उन लोगों के जीवन के सारे कष्ट दूर हो जाती हैं.
आइए जानते हैं कि वो कौन-कौन सी चीजें हैं जिनका भोग लगाने से हनुमान जी प्रसन्न होकर आपकी सारी तकलीफों को दूर कर देंगे.
हनुमान जी को बेसन के लड्डू का भोग अतिप्रिय है। इसलिए उनकी पूजा में इसका भोग अवश्य लगाएं। सच्चे मन से उनमें आस्था रखने वाले भक्तों की सभी मुरादें पूरी होती है.
हनुमान जयंती के दिन पान का बीड़ा का भोग शुभ माना जाता है. इस दिन बजरंगबली को इसका भोग अर्पित करने से जीवन की समस्याएं दूर हो जाती है.
अंजनीपुत्र को इमरती या जलेबी का भोग भी खूब पसंद आता है. मान्यता है कि इस भोग से वह प्रसन्न होते हैं और भक्तों की हर समस्या को हर लेते हैं.
हनुमान जी को बूंदी प्रिय है. ऐसे में आप बजरंगबली के भोग में शामिल बूंदी या बूंदी का लड्डू शामिल कर सकते हैं.इसका भोग लगाने से साधक की मनचाही मनोकामनाएं जल्द पूरी होती हैं.
माना जाता है कि बजरंगबली की पूजा में कभी दूध से बनी चीजों का भोग नहीं लगाया जाता है. दरअसल, दूध चंद्रमा का कारक है और हनुमान जी की शक्ति मंगल ग्रह के गुणों का प्रतीक है.
ज्योतिष शास्त्र में मंगल और चंद्रमा एक दूसरे के विरोधी है. यही वजह है कि हनुमान जयंती पर बजरंगबली की पूजा में दूध से बने पकवान का भोग नहीं लगाते.