8 Apr 2025
Aajtak.in
हनुमान जयंती का त्योहार 12 अप्रैल को है. क्या आप जानते हैं कि 20वीं सदी के महान संतों में शुमार नीम करोली बाबा को लोग हनुमान जी का अवतार मानते थे.
नीम करोली बाबा ने इंसान के अच्छे दिन आने से पहले दिखाई देने वाले संकेतों के बारे में बताया था. आइए जानते हैं कि वो संकेत क्या थे.
नीम करोली बाबा का कहना था कि पितरों का सपने में दिखाई देना अच्छे दिन आने का इशारा है. सपने में पितृ दिखना गुडलक मिलने का संकेत है.
Getty Images
सपने में चिड़िया या गौरेया का दिखना या मुख्य द्वार पर उनका आना बहुत शुभ माना जाता है. इस संकेत को कभी इग्नोर न करें.
सपने में साधु-संतों के दर्शन हो जाएं तो समझ लें आपकी किस्मत खुलने वाली है. यह जीवन में चल रही किसी बड़ी समस्या के अंत होने का संकेत है.
Getty Images
जब आपका अंतर्मन अचानक ऐसे सुझाव देने लगे या आपको अपने मन की आवाज सुनई देने लगे तो समझ लें ईश्वर आपके साथ है और आपके कोई काम बनने वाला है.
Getty Images
अक्सर मंदिर में जाते ही कुछ लोगों की आंखों से आंसू बहने लगते हैं. ईश्वर के प्रति उनकी सच्ची आस्था के कारण ऐसा खुद-ब-खुद होने लगता है.
Getty Images
यह संकेत है कि ईश्वर ने स्वयं आपको पुकारा है और वह बहुत जल्दी आपकी सारी मुश्किलें दूर करने वाले हैं.