11 april 2025
aajtak.in
इस साल हनुमान जयंती का पर्व 12 अप्रैल, शनिवार को मनाया जाएगा. हिंदू पंचांग के अनुसार, चैत्र मास के शुक्ल पक्ष की पूर्णिमा तिथि को हनुमान जयंती मनाई जाती है.
हनुमान जयंती पर इस बार पंचग्रही योग, रवि योग, चैत्र पूर्णिमा, चित्रा नक्षत्र और वज्र योग का संयोग बनने जा रहा है.
हनुमान जयंती के दिन लोग हनुमान जी के मंदिर जाते हैं और उनको प्रिय भोग चढ़ाते हैं तो आइए जानते हैं कि इस बार हनुमान जयंती किस शुभ योग में मनाई जाएगी.
इस बार चैत्र मास की पूर्णिमा तिथि 12 अप्रैल को दोपहर 3:21 मिनट पर शुरू होगी और इस तिथि का समापन 13 अप्रैल को सुबह 5:51 मिनट पर होगा. इस दिन चार पूजन मुहूर्त बनने जा रहे हैं.
पहला मुहूर्त 12 अप्रैल को सुबह 7:46 मिनट से 9:20 मिनट तक, दोपहर 12:02 से 12:52 मिनट, उसके बाद दोपहर 12:52 से 2:01 मिनट तक और उसके बाद दोपहर 3:35 मिनट से शाम 5:08 मिनट तक.
इस बार हनुमान जी की जयंती शनिवार के दिन पड़ रही है, जो कि किसी संयोग से कम नहीं है. क्योंकि शनिवार के दिन शनिदेव के साथ हनुमान जी की उपासना की जाती है.
हनुमान जी की पूजा अभिजीत मुहूर्त में करें. इस दिन उत्तर पूर्व दिशा में चौकी पर लाल कपड़ा रखें. फिर हनुमान जी के साथ श्रीराम के चित्र की स्थापना करें.
उसके बाद हनुमान जी को लाल और राम जी को पीले फूल चढ़ाएं. या फिर लड्डुओं के साथ साथ तुलसी भी अर्पित कर सकते हैं. फिर श्रीराम के मंत्र 'ऊं राम रामाय नम:' का जाप करें, फिर हनुमान जी के मंत्र 'ऊं हं हनुमते नम:' का जाप करें.