हनुमान जयंती पर कल रहेगा भद्रा का साया, पूजन के मिलेंगे ये सभी शुभ मुहूर्त

11 april 2025

aajtak.in

हनुमान जन्मोत्सव एक हिंदू पर्व है और हर वर्ष यह चैत्र माह की पूर्णिमा को मनाया जाता है.

इस बार हनुमान जयंती का पर्व 12 अप्रैल, शनिवार यानी कल के दिन मनाया जाएगा. धार्मिक मान्यताओं के अनुसार, इस दिन हनुमानजी का जन्म हुआ था.

हनुमान जी को चिरंजीवी माना जाता है यानी वह त्रेतायुग से अभी तक जीवित हैं और श्री राम का नाम जप रहे हैं. हनुमान जी को कलयुग में सबसे प्रभावशाली देवताओं में से एक माना जाता है.

हनुमान जयंती बहुत ही खास मानी जा रही है क्योंकि कल हनुमान जयंती पर भद्रा का साया रहने वाला है.

पंचांग के अनुसार, 12 अप्रैल यानी कल हनुमान जयंती पर सुबह 6:22 मिनट से शाम 4:35 मिनट तक भद्रा का साया रहेगा. इसी के बाद हनुमान जी पूजा की जा सकती है. 

भद्रा का साया

क्योंकि भद्रा का साए में हनुमान जी की पूजा करना बहुत ही अशुभ माना जा रहा है.

हनुमान जयंती पर ब्रह्म मुहूर्त और गोधूलि मुहूर्त में की जा सकती है. कल ब्रह्म मुहूर्त सुबह 4:50 मिनट से लेकर सुबह 5:36 मिनट तक मिलेगा.

हनुमान जयंती पूजन मुहूर्त

इसके अलावा, गोधूलि मुहूर्त कल शाम 6:44 मिनट से 7:06 मिनट तक रहेगा. इसके बाद रात तक पूजन किया जा सकता है.