हनुमान जयंती से इन राशियों का शुरू होगा अच्छा समय, 30 साल बाद बनेगा ये दुर्लभ संयोग

8 april 2025

aajtak.in

भगवान हनुमान का जन्मदिन हनुमान जयंती के रूप में मनाया जाता है. इस बार हनुमान जयंती 12 अप्रैल, शनिवार को मनाई जाएगी.

पुराणों के अनुसार, हनुमान जी को श्रीराम का परम भक्त माना जाता है. मान्यताओं के अनुसार, इस दिन अगर सच्चे मन हनुमान जी की उपासना की जाए तो जीवन का संकट दूर हो जाता है.

इस बार की हनुमान जयंती बहुत ही खास मानी जा रही है क्योंकि इस दिन चंद्रमा तुला राशि में प्रवेश करेंगे, मंगल नक्षत्र परिवर्तन करेंगे.

इसके अलावा, इस दिन चैत्र पूर्णिमा, चित्रा नक्षत्र और वज्र योग का दुर्लभ संयोग भी बनने जा रहा है. जिससे कुछ राशियों का अच्छा समय शुरू होगा. 

हनुमान जयंती वृषभ राशि वालों के लिए बेहद अनुकूल साबित हो सकती है. अचानक लाभ होने की संभावना है. हर काम में सफलता मिलने के संकेत हैं. आय के स्रोत बढ़ सकते हैं और समाज में प्रतिष्ठा में वृद्धि होगी.

वृषभ

हनुमान जयंती पर बन रहा विशेष योग मिथुन राशि वालों के लिए शुभ फल देने वाला माना जा रहा है. मान-सम्मान और पद की प्राप्ति के योग हैं. हनुमान जी की कृपा से स्वास्थ्य बेहतर रहेगा और किस्मत का पूरा साथ मिलेगा.

कर्क

हनुमान जयंती कन्या राशि वालों के लिए किसी सौभाग्य से कम नहीं है. आर्थिक लाभ के प्रबल योग हैं. व्यवसाय में अच्छा मुनाफा मिलेगा. वैवाहिक जीवन में सुख-शांति बनी रहेगी और लंबे समय से अटके हुए काम अब पूरे हो सकते हैं.

कन्या