11 april 2025
aajtak.in
हर साल चैत्र मास के शुक्ल पक्ष की पूर्णिमा तिथि को हर साल हनुमान जयंती का पर्व मनाया जाता है. इस बार हनुमान जयंती 12 अप्रैल यानी कल मनाई जाएगी.
ज्योतिषियों के मुताबिक, हनुमान जी की उपासना के लिए हनुमान जयंती का दिन बहुत ही शुभ और खास है. इस दिन हर इच्छा पूरी होती है
ऐसा माना जाता है कि हनुमान जयंती के दिन पूजन करते समय कुछ गलतियां करने से सावधान रहना चाहिए. तो आइए जानते हैं.
हनुमान जयंती के दिन ब्रह्मचर्य का पालन करना चाहिए. और इस दिन हनुमान जी का ध्यान करें.
इसके अलावा, इस दिन सात्विक भोजन खाएं और मांस-मदिरा, प्याज-लहसून ग्रहण न करें.
हनुमान जयंती के दिन हर किसी के साथ अच्छा व्यवहार करें. और मन में किसी के लिए गलत विचार न लाएं.
इसके अलावा, अगर आपके घर में हनुमान जी की टूटी हुई मूर्ति रखी है तो उसे तुरंत ही नदी में प्रवाहित या किसी मंदिर में दान कर दें.
इस दिन हनुमान जी की खंडित मूर्ति की पूजा नहीं करनी चाहिए. ऐसा करने से पूजा का फल प्राप्त नहीं होता है.
हनुमान जी की पूजा करते वक्त लाल, भगवा या पीले वस्त्र पहनकर ही पूजा करें. और सफेद या काले वस्त्र न पहनें.