कुंभ सहित ये हैं बजरंगबली की 4 प्रिय राशियां, कम उम्र में ही लोग कर लेते हैं तरक्की

9 Apr 2025

Aajtak.in

हर साल चैत्र पूर्णिमा पर हनुमान जयंती का त्योहार मनाया जाता है. इस साल हनुमान जंयती 12 अप्रैल को मनाई जाएगी.

ज्योतिषविदों का कहना है कि महावीर बजरंगी को 4 राशियां अत्यंत प्रिय हैं. इन राशियों पर हमेशा बजरंगबली की कृपा बनी रहती है.

Getty Images

मेष- मंगल के स्वामित्व वाली मेष राशि पर बजरंगबली हमेशा मेहरबान रहते हैं. संकट में याद करते ही बजरंगबाली इनकी सारी बाधाएं दूर करते देते हैं. 

मेष राशि वालों को हनुमान की नियमित पूजा से खूब लाभ मिलता है. धन की प्राप्ति होती है. करियर में जल्दी सफल होते हैं. रोग-दुखों से मुक्त रहते हैं.

सिंह- सिंह राशि के स्वामी ग्रह सूर्य हैं और सूर्य देव हनुमान जी के गुरु हैं. इसलिए सिंह राशि के लोग भी हनुमान जी के प्रिय जातकों में शुमार हैं.

इसलिए इन लोगों को कम आयु में ही जीवन के सारे सुख प्राप्त हो जाते हैं. कम संघर्ष के बावजूद इन्हें बड़ी तरक्की मिल जाती है.

Getty Images

वृश्चिक- इस राशि के स्वामी मंगल हैं. हनुमान की पूजा से इनकी आर्थिक तंगी दूर हो जाती है. जातक को बल और बुद्धि का आशीर्वाद प्राप्त होता है.

कुंभ- कुंभ राशि के स्वामी शनि हैं. और हनुमान ने ही शनि को रावण के चुंगल से मुक्त कराया था. इसलिए कुंभ राशि पर बजरंगबली की विशेष कृपा रहती है.

हनुमान के आशीर्वाद से इन्हें कर्ज, चिंता और स्वास्थ्य समस्याओं से मुक्ति मिल जाती है. इनका नाम लेने से ही घर की दुख-दरिद्रता दूर हो जाती है.

Getty Images