6 Apr 2025
Aajtak.in
हर साल चैत्र माह की पूर्णिमा तिथि पर हनुमान जयंती मनाने की परंपरा है. कहते हैं कि इस दिन बजरंगबली की पूजा से जीवन के सारे संकट दूर हो जाते हैं.
हालांकि इस बार हनुमान जंयती की तारीख को लेकर बहुत कन्फ्यूजन है. कोई 11 अप्रैल तो कोई 12 अप्रैल को हनुमान जयंती बता रहा है.
हिंदू पंचांग के अनुसार, इस साल हनुमान जन्मोत्सव यानी चैत्र महीने की पूर्णिमा तिथि की शुरुआत 12 अप्रैल को सुबह 3 बजकर 21 मिनट पर होगी.
वहीं, इसका समापन अगले दिन 13 अप्रैल को सुबह 5 बजकर 51 मिनट पर होगा. उदिया तिथि के चलते हनुमान जयंती 12 अप्रैल को मनाई जाएगी.
हनुमान जयंती के दिन शुभ मुहूर्त में बजरंगबली की पूजा करने से नकारात्मक ऊर्जा का नाश होता है और जीवन में खुशहाली आती है.
Getty Images
इस दिन हनुमान की पूजा के 2 शुभ मुहूर्त रहेंगे. पहला मुहूर्त सुबह 7.35 से 9.11 तक रहेगा. और दूसरा मुहूर्त शाम 6.45 से रात 08.08 तक रहेगाी.
हनुमान जयंती के दिन सुबह जल्दी उठकर स्नान करें. साफ कपड़े पहनें. एक वेदी पर भगवान हनुमान की प्रतिमा स्थापित करें.
Getty Images
फिर हनुमान को गंगाजल से स्नान कराएं. सिंदूर और चमेली का तेल अर्पित करें. फूल, फल और पीली मिठाई का भोग लगाएं.
इसके बाद हनुमान चालीसा, बजरंग बाण और हनुमान अष्टक का पाठ करें. इस दिन अखंड रामायण का पाठ भी शुभ माना जाता है.