इस बार हनुमान जयंती 23 अप्रैल, मंगलवार को मनाई जाएगी. हिंदू पंचांग के अनुसार, चैत्र माह के शुक्ल पक्ष की पूर्णिमा तिथि को हनुमान जयंती मनाई जाती है.
हर कोई जानता है कि हनुमान जी बहुत ही शक्तिशाली और बलवान हैं. साथ ही उन्हें अमरता का भी वरदान प्राप्त है.
अक्सर, लोग हनुमान के पूजन के समय उन्हें बहुत सारी चीजें चढ़ाते हैं. लेकिन, क्या आप जानते हैं कि हनुमान जी को तुलसी दल भी प्रिय है.
तो आइए जानते हैं कि हनुमान जयंती के दिन तुलसी से जुड़े कौन से शुभ कार्य करने चाहिए.
हनुमान जयंती के दिन लाल सिंदूर में चमेली का तेल डालें और फिर हनुमान जी को तुलसी दल से टीका करें. ऐसा करने से हनुमान जी जीवन के सभी कष्ट दूर कर देंगे.
इसके अलावा, हनुमान जयंती के दिन हनुमान जी को जिस भी चीज का भोग लगाया जाए, उसमें तुलसी दल जरूर अर्पित करें.
इस एक उपाय से हनुमान जी की जातक पर कृपा बनी रहेगी. साथ ही घर में खुशहाली और बरकत होगी.
इसके अलावा हनुमान जी को तुलसी के पत्तों की माला बनाकर अर्पित करने से लाभ होगा. तुलसी के 108 पत्ते लें और उसकी माला बना लें.
ऐसा करने से हनुमान जी प्रसन्न होंगे और आर्थिक स्थिति भी अच्छी होगी.