hanuman 8581010 1280 2

जीवन बदल देंगे हनुमान जी के ये खास गुण, कामयाबी चूमेगी आपके कदम

AT SVG latest 1
gettyimages 1446658546 612x612 1 3

चैत्र माह के शुक्ल पक्ष की पूर्णिमा तिथि को हर साल हनुमान जयंती मनाई जाती है. इस बार हनुमान जयंती 23 अप्रैल को मनाई जाएगी. 

91bKDYH2qAL AC UF10001000 QL80

हनुमान जी को कलयुग का देवता माना जाता है. रामायण के सुन्दर कांड और तुलसीदास की हनुमान चालीसा में बजरंगबली के चरित्र पर विस्तार से प्रकाश डाला गया है. 

man 8034860 1280 1 2

तो आइए जानते हैं हनुमान जी के उन गुणों के बारे में जिनसे जीवन के सभी कष्ट दूर हो सकते हैं. 

1706460770

जब हनुमान जी माता सीता की खोज में लंका की तरफ जा रहे थे. तो समुद्र ने उनसे मैनाक पर्वत पर आराम करने के लिए कहा. लेकिन, हनुमान जी ने मना कर दिया. 

लक्ष्य प्राप्ति तक आराम नहीं

photo 1519 1713528747

लेकिन, समुद्र की बात का सम्मान रखने के लिए हनुमान जी ने मैनाक पर्वत को छुआ और अपने लक्ष्य की ओर बढ़ गए. इससे यह सीखने को मिलता है कि जब तक अपने लक्ष्य की प्राप्ति न हो जाए, हमें रुकना नहीं चाहिए. 

hanuman 8598225 1280 3

हनुमान जी भगवान राम के प्रति अपनी अटूट भक्ति का उदाहरण प्रस्तुत करते हैं. उनकी निष्ठा और समर्पण सच्ची भक्ति के सार का प्रतीक है. 

भक्ति

1706106534

जब हनुमान जी समुद्र पार कर रहे थे तो बीच में राक्षसी सुरसा ने रास्ता रोक लिया. हनुमान जी समय खराब नहीं करना चाहते थे, तो हनुमान जी ने सुरसा के मुंह में जाकर अपना विराट आकार बना लिया. फिर अचानक से सूक्ष्म रूप करके उसके मुंह से बाहर आ गए. इस चतुराई से खुश होकर सुरसा ने रास्ता छोड़ दिया. 

चतुरता

thumb 5263969 640

इसलिए, हमें भी व्यर्थ मामलों में पड़ने के बजाय चतुराई से आगे बढ़ना चाहिए. कभी कभी बल नहीं, बुद्धि से काम लेना चाहिए.

hanuman 3817783 1280 3

तुलसीदास जी कहते हैं- ''ब्रह्मा अस्त्र तेंहि साधा, कपि मन कीन्ह विचार। जौ न ब्रहासर मानऊं, महिमा मिटाई अपार।। ''

आदर्श

religion 3363462 1280 2 4

जब मेघनाद ने हनुमान जी पर ब्रह्मास्त्र चलाया तो उन्होंने उसका आघात सह लिया. वो चाहते तो इसका तोड़ निकल सकते थे. लेकिन, वो ब्रह्मास्त्र का मान कम नहीं करना चाहते थे. इसलिए, अपने आदर्शों का सम्मान करें और उन पर अडिग रहें.