हिंदू पंचांग के अनुसार, चैत्र माह के शुक्ल पक्ष की पूर्णिमा तिथि को हनुमान जयंती का त्योहार मनाया जाता है.
इस बार हनुमान जयंती 23 अप्रैल, मंगलवार को मनाई जाएगी और इसी दिन हनुमान जन्मोत्सव भी मनाया जाएगा.
इस बार हनुमान जयंती बहुत ही खास मानी जा रही है क्योंकि इस दिन शनि कुंभ राशि में शश राजयोग का निर्माण करेंगे.
दरअसल, हनुमान जयंती पर शनिदेव के राजयोग का संयोग लगभग 10 साल बाद बना रहा है. जो कि बहुत ही खास माना जा रहा है.
क्योंकि हनुमान जयंती के दिन शनिदेव की उपासना करने से भी जीवन के सभी कष्ट दूर हो जाएंगे. तो आइए जानते हैं कि हनुमान जयंती के दिन शनि शश राजयोग बनाकर किन राशियों की साढ़ेसाती का प्रभाव कम करेंगे.
हनुमान जयंती पर शनि का संयोग मकर वालों के लिए बहुत ही खास माना जा रहा है. मकर वालों को साढ़ेसाती से छुटकारा मिलेगा. अगले 1 महीने तरक्की के योग बन रहे हैं.
मकर वालों को बिजनेस में लाभ होगा. रुका हुआ धन प्राप्त होगा. नए लोगों से मुलाकात होगी.
हनुमान जयंती पर शनि के संयोग से कुंभ वालों को भाग्य का साथ प्राप्त होगा. बड़ी खुशखबरी प्राप्त हो सकती है. आर्थिक स्थिति में सुधार होगा. सहकर्मियों का साथ प्राप्त हो सकता है.
हनुमान जयंती पर शनि के संयोग से मीन वालों को सभी कार्यों में सफलता मिलेगी. मेहनत का अच्छा फल प्राप्त होगा. नौकरी में नए मौके प्राप्त होंगे. मीन वालों के जीवन में खुशियों का संचार होगा.