इस साल हनुमान जयंती का त्योहार 23 अप्रैल दिन मंगलवार को मनाया जाएगा. इस बार हनुमान जयंती के पर्व पर एक बड़ा ही दुर्लभ संयोग बन रहा है.
ज्योतिष गणना के अनुसार, हनुमान जयंती पर बुधादित्य राजयोग बनेगा. साथ ही, मीन राशि में मंगल, बुध, शुक्र और राहु के होने से चतुर्ग्रही योग का निर्माण भी होगा.
मेष- आर्थिक स्थिति पहले से मजबूत होगी. कार्यस्थल पर मनचाही सफलता मिलेगी. प्रॉपर्टी में निवेश से अच्छा लाभ मिल सकता है. स्वास्थ्य उत्तम रहेगा.
मिथुन- आपको भाग्य का पूरा साथ मिलेगा. मानसिक तनाव दूर होगा. कार्यक्षेत्र में मनचाही सफलता मिलेगी. कारोबार में मुनाफा डबल हो सकता है.
Credit: Getty Images
वृश्चिक- साझेदारी के व्यापार में अधिक लाभ होगा. नौकरीपेशा जातकों के लिए भी समय अच्छा रहने वाला है. विदेश यात्रा के योग बन रहे हैं.
मकर- हनुमान जयंती आपके जीवन में सुख-शांति लेकर आएगी. मान-सम्मान बढ़ेगा. कुंवारे जातकों का विवाह तय हो सकता है. रुका हुआ धन वापस मिल सकता है.
कुंभ- करियर में नई ऊंचाइयों को छूएंगे. व्यापार में धन निवेश करने का उचित योग बन रहा है. शुभ समाचार की प्राप्ति संभव है. स्वास्थ्य अच्छा रहेगा.
हनुमान जयंती पर वीर बजरंगबली को लड्डू, तुलसी की माला और लाल चोला जरूर अर्पित करें. चमेली के तेल का दीपक जलाकर हनुमान चालीसा का पाठ भी करें.