neem karoli baba 7

हमेशा कंगाल रहता है ऐसा आदमी, नीम करोली बाबा ने बताया है कारण

AT SVG latest 1

19 july 2024

By- Aajtak.in

neem karoli baba 4

नीम करोली बाबा बजरंगबली के बड़े भक्त बताए गए हैं. नीम करोली बाबा को कलयुग में हनुमान जी का अवतार कहा जाता है.

Money hd 23

नीम करोली बाबा ने समय-समय पर अपने भक्तों को धन से जुड़ी कई जरूरी सीख दी हैं.

money 36 1

नीम करोली बाबा ने बताया है कि जो आदमी दिखावे के चक्कर में धन को बर्बाद करता है वह हमेशा तंगहाल रहता है.  

Money 23 1

नीम करोली बाबा कहते हैं कि दिखावे के लिए व्यर्थ का धन का खर्च करना हमेशा गरीबी की ओर इंसान को ले जाता है.

neem karoli baba 5

नीम करोली बाबा के अनुसार, जिन भी लोगों में यह आदत होती है उनकी जेब में कभी पैसा नहीं टिकता है. 

Money hd 25

नीम करोली बाबा कहते हैं कि आदमी को कभी फिजूलखर्ची नहीं बल्कि धन बचाने की सोच रखनी चाहिए. 

maa lakshmi new

जो इंसान पैसा जोड़ने की बजाय उसे बिना किसी कारण खर्च करता है उससे हमेशा मां लक्ष्मी नाराज रहती हैं. 

neem karoli baba 6

नीम करोली बाबा कहते हैं कि धरती पर वही इंसान धनवान बन सकता है जो पैसों की उपयोगिता को समझता हो.

neem karoli baba

हालांकि, नीम करोली बाब कहते हैं कि धार्मिक चीजों और जरूरतमंदों के लिए हमेशा दान देना चाहिए. इससे धन-दौलत बढ़ती है.