कर्मों को लेकर नीम करोली बाबा ने दी है ये एक सीख, बदल जाएगी तकदीर 

उत्तराखंड के नैनीताल के पास स्थित कैंची धाम वाले नीम करोली बाबा को कलयुग में बजरंगबली का अवतार कहा गया है.

बजरंगबली भक्त नीम करोली बाबा ने कई सीख दी हैं जिन्हें अपनाने वाला हमेशा सफल हो जाता है. 

नीम करोली बाबा की सीख पर चलने वाला आदमी ना सिर्फ खुशहाल रहता है बल्कि जीवन भर धनवान भी रहता है. 

नीम करोली बाबा ने मनुष्य के लिए उसके अच्छे और बुरे कर्मों को लेकर खास सीख दी है. 

नीम करोली बाबा के अनुसार, किसी भी व्यक्ति के कर्म ही इस जन्म में उसके सुखों और दुखों का कारण होते हैं. 

नीम करोली बाबा के अनुसार, इंसान जिस तरह के कर्म करता है उस तरह के फलों को भोगता है. 

जो इंसान जीवन में हमेशा अच्छे कर्म करता है, वह दूसरों से हमेशा आगे बढ़ जाता है और खूब तरक्की करता है.

वहीं नीम करोली बाबा ने कहा है कि अगर किसी इंसान के कर्म अच्छे नहीं है तो वह हमेशा किसी न किसी परेशानी में रहता है. 

नीम करोली बाबा के अनुसार, इंसान को सबके साथ अच्छा कर्म करना चाहिए, कर्म प्रधान बनना चाहिए, भाग्य खुद साथ देता है.