चाणक्य ने बताया दूसरों से आगे रहने का अचूक मंत्र, हर काम में मिलेगी सफलता

10 april 2025

By- Aajtak.in

अगर कोई तरक्की करना चाहता है तो आचार्य चाणक्य ने नीति शास्त्र में एक अचूक मंत्र बताया है. 

आचार्य चाणक्य के इस मंत्र को जो जीवन में अपना ले, वह हमेशा न सिर्फ तरक्की करेगा बल्कि अपने प्रतिद्वंद्वियों से हमेशा आगे रहेगा.

आचार्य चाणक्य कहते हैं कि, व्यक्ति को कभी अपने मन का दास नहीं होना चाहिए. मन को दास बनाकर रखना चाहिए.

मन को दास बनाने का अर्थ है कि आदमी को अपने मन पर नियंत्रण रखना चाहिए. उसका मन उसके काबू में होना चाहिए.

आजकल काफी संख्या में लोग ऐसे होते हैं जो मन के दास होते हैं और इसी कमजोरी की वजह से हमेशा परेशान रहते हैं.

अगर आदमी अपने मन को नियंत्रित करना सीख जाता है तो वह जीवन में हर एक काम में आसानी से सफल हो जाता है. 

जिस आदमी का खुद पर पूरी तरह नियंत्रण होता है वह जो भी काम करता है, उसे अच्छी तरह से ही पूरा करता है.

आचार्य चाणक्य कहते हैं कि, ऐसा आदमी हमेशा धनवान रहता है. मां लक्ष्मी की कृपा ऐसे व्यक्ति पर बरसती है. 

दूसरी ओर, अगर कोई आदमी अपने मन का दास होता है, खुद पर नियंत्रण नहीं रख पाता है, वह सफलता से दूर हो जाता है.