2 1 1

4 सितंबर को बृहस्पति होने जा रहे हैं वक्री, इन राशियों को रहना होगा सावधान

4 सितंबर को बृहस्पति होने जा रहे हैं वक्री, इन राशियों को रहना होगा सावधान

AT SVG latest 1
zodiac 1647163 480

4 सितंबर को बृहस्पति मेष राशि में वक्री होने जा रहे हैं और 31 दिसंबर तक इसी अवस्था में रहेंगे.  

gettyimages 174627829 612x612 3

ज्योतिष शास्त्र में देवगुरु बृहस्पति का वक्री होना बेहद महत्वपूर्ण कहलाता है. जिसका असर सभी राशियों पर पड़ता है. 

gettyimages 1329982751 612x612 1

बृहस्पति को ज्ञान, बुद्धि, शिक्षा, समृद्धि और अध्यात्म का कारक माना जाता है. लेकिन, बृहस्पति की वक्री स्थिति बेहद अशुभ मानी जाती है.

आइए जानते हैं कि बृहस्पति के वक्री होने से किन राशियों को नुकसान का सामना करना पड़ सकता है. 

गुरु की वक्री स्थिति से मेष राशि वालों को थोड़ा सावधान रहना होगा. जीवन में संघर्ष का सामना करना पड़ सकता है. कार्यक्षेत्र में नोक झोंक हो सकती है. सेहत का ख्याल रखना होगा. खर्चों पर नियंत्रण रखना होगा. 

मेष

सभी आर्थिक फैसले इस दौरान सोच समझकर लेने होंगे. पारिवारिक जीवन पर सबसे ज्यादा ध्यान लगाना होगा. शत्रु इस समय हावी हो सकते हैं. कोई बड़ा फैसला सोच समझकर लें. 

वृषभ

कर्क राशि वालों को कार्यक्षेत्र में कई समस्याओं का सामना करना पड़ सकता है. पेशेवर जीवन में बदलाव करने की आवश्यकता है. किसी कानूनी मामले में फंस सकते हैं. 

कर्क

परिवार में नोकझोंक हो सकती है. सेहत को लेकर थोड़ा सावधान रहने की जरूरत है. दांपत्य जीवन में परेशानियों का सामना करना पड़ सकता है. छात्रों को कुछ नया सीखने को मिल सकता है. 

सिंह

मतभेदों से सावधान रहना होगा. प्रेम जीवन में समस्याएं आ सकती हैं. अधिकारियों से अनबन हो सकती है. इस समय निवेश करने से पहले दोबारा विचार जरूर करें. आर्थिक नुकसान का सामना करना पड़ सकता है. 

धनु