8 July 2025
aajtak.in
देवगुरु बृहस्पति यानी गुरु 9 जुलाई, कल मिथुन राशि में उदय स्थिति में जाएंगे. ज्योतिष शास्त्र में किसी भी ग्रह का उदय होना विशेष प्रभावी होता है.
वहीं, गुरु के उदय होने का प्रभाव तो सभी ग्रहों से लेकर हर जातक के जीवन पर भी पड़ता है. गुरु 12 साल बाद मिथुन राशि में उदय होंगे.
ज्योतिष के मुताबिक, बृहस्पति ग्रह को आमतौर पर सुख, समृद्धि, ज्ञान और आध्यात्मिकता का प्रतीक माना जाता है. जब किसी की कुंडली में बृहस्पति की स्थिति मजबूत होती है, तो वह अपने कार्यों में सफलता और प्रगति प्राप्त करता है.
तो चलिए जानते हैं कि गुरु के मिथुन राशि में उदय होने से किन राशियों की किस्मत पलट जाएगी.
वृषभ राशि के लोगों के लिए करियर में उन्नति की संभावनाएं हैं. व्यवसायी वर्ग को मुनाफा होने की उम्मीद है. घर-परिवार में शांति और सौहार्द बढ़ेगा, और दांपत्य जीवन में प्रेम और सुख की वृद्धि होगी.
भाग्य का सहयोग मिलने से करियर में प्रगति होगी. नौकरी करने वालों की आय में बढ़ोतरी होगी और सभी कार्यों में सफलता मिलेगी. आर्थिक लाभ के नए अवसर प्राप्त होंगे, जिससे वित्तीय स्थिति मजबूत होगी.
व्यवसायियों के लिए यह समय अनुकूल रहेगा. आपके काम की सराहना होगी और लोग आपकी प्रतिभा को पहचानेंगे, जो उनके लिए लाभकारी साबित हो सकती है.
मकर राशि के लोगों के लिए गुरु का उदय होना लाभकारी सिद्ध होगा. उनके अधूरे काम पूरे होंगे और स्वास्थ्य में सुधार आएगा. समाज में उनकी प्रतिष्ठा और सम्मान में वृद्धि होगी, जिससे उनका आत्मविश्वास बढ़ेगा.
मीन राशि के लोगों को गुरु के उदय होने से भाग्य का सहयोग मिलेगा. नए प्रोजेक्ट्स और कार्यों की शुरुआत के लिए अनुकूल है. अपने लक्ष्यों पर ध्यान केंद्रित रखना और उन्हें प्राप्त करने के लिए कड़ी मेहनत करना आवश्यक होगा.