20 July 2024
By: Aajtak.in
आषाढ़ शुक्ल पूर्णिमा को गुरु पूर्णिमा मनाते हैं. इस दिन महर्षि वेदव्यास का जन्म भी हुआ था इसलिए इसे व्यास पूर्णिमा भी कहते हैं.
इस बार गुरु पूर्णिमा 21 जुलाई यानी मनाई जा रही है. इस दिन से ऋतु परिवर्तन भी होता है.
इस दिन वायु की परिक्षा करके आने वाली फसलों का अनुमान किया जाता है. साथ ही इस दिन शिष्य अपने गुरु की विशेष पूजा करता है.
इस बार गुरु पूर्णिमा बहुत ही खास मानी जा रही है क्योंकि इस दिन सर्वार्थ सिद्धि योग, प्रीति योग, शुक्रादित्य योग, शश योग, विष्कुंभ योग, कुबेर योग और षडाष्टक योग का निर्माण होने जा रहा है.
तो आइए जानते हैं कि गुरु पूर्णिमा से किन राशियों का अच्छा समय शुरू होगा.
गुरु पूर्णिमा मेष राशि वालों के लिए बहुत ही शुभ मानी जा रही है. आय में वृद्धि मिल सकती है. आर्थिक स्थिति में सुधार होगा. रिश्तों में मजबूती आएगी. व्यापार में लाभ होगा.
मेष वालों को तरक्की प्राप्त होगी. छात्रों के लिए ये समय अच्छा माना जा रहा है. नौकरीपेशा लोगों को मनचाही नौकरी मिल सकती है.
गुरु पूर्णिमा से मिथुन राशि वालों को कार्यक्षेत्र में बढ़िया उन्नति मिलेगी. संपत्ति में निवेश कर सकते हैं. जमीन से जुड़े मामलों में लाभ प्राप्त होगा. व्यापारियों को इस समय बढ़िया मुनाफा मिल सकता है.
गुरु पूर्णिमा पर धनु वालों को कार्यक्षेत्र में प्राप्त होगी पदोन्नति. वेतन में वृद्धि पाएंगे. इस पूर्णिमा से किसी नए कार्य की शुरुआत कर सकते हैं. धन लाभ होगा.