10 april 2025
aajtak.in
ज्योतिष में जब भी गुरु का गोचर और गुरु का नक्षत्र परिवर्तन होता है तो दोनों ही स्थितियां बहुत ही खास मानी जाती हैं.
देवगुरु बृहस्पति 10 अप्रैल यानी आज मृगशिरा नक्षत्र में प्रवेश करने वाले हैं. ज्योतिष शास्त्र में मृगशिरा नक्षत्र बहुत ही खास माना जाता है.
ऐसा माना जाता है कि मृगशिरा नक्षत्र पर चंद्रमा और मंगल का बहुत ही ज्यादा प्रभाव माना जाता है.
देवगुरु बृहस्पति का यह नक्षत्र परिवर्तन कुछ राशियों के लिए बहुत ही शुभ माना जा रहा है. तो आइए जानते हैं कि उन राशियों के बारे में.
गुरु का सिंह राशि के ग्यारहवें भाव में नक्षत्र परिवर्तन होगा. जीवन में पैसा ही पैसा आएगा. किसी नए कार्य की शुरुआत करेंगे. बिजनेस में ये पैसा कमाने का अच्छा समय है. मेहनत करने से अच्छा फल प्राप्त होगा.
गुरु का नक्षत्र परिवर्तन तुला राशि वालों के लिए बहुत ही शुभ माना जा रहा है. हर कार्य में सफलता प्राप्त हो सकती है. नौकरी में ऊंचाइयां प्राप्त होंगी. विदेश जाने का योग भी बन सकता है.
गुरु का नक्षत्र परिवर्तन वृश्चिक राशि वालों के आकस्मिक लाभ की संभावना बन रही है. देवगुरु की कृपा से धन की बचत भी कर पाएंगे. कार्यक्षेत्र में मान सम्मान पाएंगे. कोई शुभ समाचार भी प्राप्त हो सकता है.
गुरु का नक्षत्र परिवर्तन धनु वालों के लिए सकारात्मक माना जा रहा है. नए कार्य की शुरुआत करेंगे. कार्यक्षेत्र में उन्नति प्राप्त होगी. देव गुरु की कृपा से जीवन में सुख समृद्धि आएगी.
गुरु का नक्षत्र परिवर्तन कुंभ वालों की जिंदगी एकदम बदल देगा. आर्थिक लेन देन से अच्छा फायदा होगा. साथ ही निवेश से भी लाभ होगा. पैसों की समस्या समाप्त हो जाएंगी.