साल 2023 के अंत में बनेंगे गुरु पुष्य और गजकेसरी योग, साल 2024 इन राशियों के लिए शुभ 

साल 2023 का अंत बेहद खास होने जा रहा है. दिसंबर के आखिरी में गजकेसरी और गुरु पुष्य योग का निर्माण होने जा रहा है. 

दरअसल, इन दोनों योगों का निर्माण गुरु के मार्गी होने से हो रहा है. गुरु 29 दिसंबर को मेष राशि में मार्गी होने जा रहे हैं. 

ज्योतिष शास्त्र में गुरु पुष्य योग और गजकेसरी योग दोनों को बेहद शुभ माना जाता है. 

क्योंकि ये दोनों योग दिसंबर के अंत में बनने जा रहे हैं इसलिए इन दोनों का प्रभाव सीधा सीधा नए साल 2024 पर भी पड़ेगा.

तो आइए जानते हैं कि दिसंबर के अंत में बनने जा रहे गुरु पुष्य योग और गजकेसरी योग से किन राशियों की चमकेगी किस्मत. 

मेष, सिंह, धनु इन तीनों राशियों के लिए गुरु पुष्य योग और गजकेसरी योग बेहद शुभ माने जा रहे हैं. 

इन राशियों को होगा लाभ

गुरु पुष्य योग और गजकेसरी योग दोनों ही मेष राशि में बनने जा रहे हैं. इन दोनों से योगों से मेष राशि वालों के अच्छे दिन शुरू होंगे. मेष वाले नए साल से किसी नए बिजनेस की शुरुआत कर सकते हैं. वहीं, आर्थिक स्थिति हो सकती है. 

मेष

गुरु पुष्य योग और गजकेसरी योग सिंह वालों के लिए अतिलाभकारी माना जा रहा है. नए साल में शुभ समाचार भी प्राप्त हो सकते हैं. व्यापार में तगड़ा मुनाफा हो सकता है. 

सिंह

गुरु पुष्य और गजकेसरी योग धनु वालों के लिए अच्छा समय शुरू होगा. इन दोनों योगों से मां लक्ष्मी धनु वालों पर धन की बरसात करेंगी. धनु वालों के लिए नया साल परेशानी मुक्त हो सकता है. 

धनु