अगले 7 साल अतिचारी रहेंगे बृहस्पति, इन 6 राशियों में नहीं रहेगी धन की कमी

19 Apr 2025

Aajtak.in

बृहस्पति 14 मई को मिथुन राशि में गोचर करेंगे. इस तिथि से गुरु की तीन गुना अतिचारी चाल शुरू होगी. अतिचारी गुरु कुछ राशियों को तीव्र गति से लाभ देते हैं.

Getty Images

आमतौर पर गुरु एक राशि से दूसरी राशि में 12 से 13 महीने तक मौजूद रहते हैं. लेकिन जब वो जल्दी गोचर करते हैं, तो जातक तेज परिणाम मिलते हैं.

अतिचारी गुरु क्या है?

Getty Images

इस साल गुरु तीन बार (14 मई, 18 अक्टूबर और 5 दिसंबर) राशि परिवर्तन करेंगे. और बृहस्‍पति का अतिचारी गोचर 2032 तक रहेगी.

मेष- विदेश में काम करने या फिर बसने का सपना देख रहे लोगों को सुनहरा अवसर मिल सकता है. क्रिएटिव फील्ड में कार्यरत लोगों को लाभ होगा.

सिंह- प्रॉपर्टी खरीदने या निवेश करने के मामलों में खूब लाभ होगा. नौकरी में बदलाव करने के बारे में सोच रहे लोगों को गुड न्यूज मिल सकती है.

Getty Images

कन्या- आर्थिक स्थिति स्थिर रहने वाली है. खर्चों में कमी आएगी और बैंक-बैलेंस बढ़त पर रहेगी. भाग्य का पूरा साथ आपको मिलने वाला है.

तुला- व्यापारी और नौकरीपेशा जातक दोनों को उन्नति के समान अवसर मिलने वाले हैं. स्वास्थ्य उत्तम रहेगा. पार्टनर के साथ क्वालिटी टाइम बिताएंगे.

कुंभ- आपको दक्षिण दिशा में यात्रा से धन कमाने के अवसर प्राप्त हो सकते हैं. लाइफ पार्टनर के साथ रिश्ते सुधरेंगे. नई  प्रॉपर्टी की खरीदारी कर सकते हैं.

Getty Images

मीन- काम में रुचि लेंगे. व्यापार में खूब तरक्की होगी. आमदनी में तेजी से बढ़ोतरी होगी. आय के स्रोत बढ़त पर रहेंगे.