03 May 2025
aajtak.in
गुरु यानी बृहस्पति को देवताओं का गुरु और सबसे शुभ ग्रह माना जाता है. गुरु बृहस्पति एक निश्चित समय के बाद राशि परिवर्तन करते हैं.
इस परिवर्तन का सीधा असर 12 राशियों के जातकों पर पड़ता है. दरअसल, गुरु बृहस्पति को राशि परिवर्तन करने में करीब एक साल लगता है. जिसका मतलब है कि एक राशि में वापस आने के लिए 12 साल लगते हैं.
लेकिन, साल 2025 में गुरु बृहस्पति यानी देवताओं के गुरु एक बड़ी चाल चलने जा रहे हैं. आमतौर पर बृहस्पति एक साल में सिर्फ एक ही राशि में रहते हैं, लेकिन इस बार ये एक साल में दो बार राशि बदलेंगे.
पहले ये मिथुन राशि में आएंगे और फिर अक्टूबर 2025 में ये अपनी उच्च राशि कर्क में प्रवेश करेंगे. यह बदलाव सभी राशियों पर असर डालेगा, लेकिन कुछ राशियों को इसका सबसे ज्यादा फायदा मिलेगा.
आइए जानते हैं उन तीन राशियों के बारे में जिन्हें इस राशि परिवर्तन से लाभ हो सकता है.
कन्या राशि वालों के लिए ये बदलाव बहुत अच्छा रहेगा. जो काम लंबे समय से अटके थे, वो पूरे हो सकते हैं. नौकरी में तरक्की मिलेगी और नए मौके भी हाथ लग सकते हैं.
मेष राशि के लोगों को इस समय हर काम में सफलता मिलने के योग हैं. गाड़ी या जमीन खरीदने का सपना पूरा हो सकता है. घर-परिवार में खुशियां बढ़ेंगी.
धनु राशि वालों को व्यापार और करियर में अच्छा फायदा होगा. भाग्य आपका साथ देगा और नए कामों में सफलता मिल सकती है.