16 June 2025
aajtak.in
ज्योतिष शास्त्र के नजरिए से जुलाई का महीना बहुत ही खास माना जा रहा है. इस बार जुलाई में कई बड़े ग्रह अपनी चाल बदलने वाले हैं.
दरअसल, देवगुरु बृहस्पति जुलाई में दो बार नक्षत्र परिवर्तन करेंगे. गुरु एक ही पद में रहते हुए दूसरे पद में प्रवेश करेंगे.
पंचांग के अनुसार, 13 जुलाई को गुरु आर्द्रा नक्षत्र के दूसरे पद से निकलकर तीसरे पद में प्रवेश करेंगे और 28 जुलाई को गुरु तीसरे पद से निकलकर चौथे पद में प्रवेश करेंगे.
वैदिक ज्योतिष में गुरु का गोचर और नक्षत्र परिवर्तन दोनों की बहुत महत्वपूर्ण माने जाते हैं. तो आइए जानते हैं कि देवगुरु बृहस्पति का गोचर किन राशियों की किस्मत बदलेगा.
गुरु के नक्षत्र परिवर्तन से कर्क राशि वालों को खूब लाभ होने वाला है. रुका हुआ धन बहुत जल्द प्राप्त होने वाला है. गुरु की कृपा से जीवन में सकारात्मकता का संचार होगा.
कर्क वालों को पैसा कमाने नए साधन प्राप्त होंगे. नए विवाहित जोड़ों के लिए भी ये समय शुभ माना जा रहा है. पैसों से संबंधित समस्याएं भी खत्म हो जाएंगी.
गुरु की बदलती चाल से सिंह वालों का अच्छा समय शुरू होगा. दांपत्य जीवन में ओर ज्यादा प्रेम बढ़ेगा. परिवारवालों के साथ अच्छा समय बिताएंगे. आर्थिक फायदा होने का संयोग भी बन रहा है.
गुरु का नक्षत्र परिवर्तन धनु वालों के लिए लाभकारी माना जा रहा है. उद्योगपतियों के लिए ये समय लकी माना जा रहा है. आर्थिक पक्ष मजबूत होगा. सेहत सही रहेगी.