17 apr 2025
aajtak.in
30 अप्रैल 2025 को अक्षय तृतीया का त्योहार मनाया जाएगा और इससे पहले दिन 29 अप्रैल को गजकेसरी योग का निर्माण होगा.
दरअसल, 29 अप्रैल को वृषभ राशि में गुरु-चंद्रमा के संयोग से गजकेसरी योग का निर्माण होगा. जो कि बहुत ही शुभ माना जा रहा है.
ज्योतिष शास्त्र में गजकेसरी योग बहुत ही शुभ माना जाता है और व्यक्ति के जीवन में कई तरह के लाभ प्रदान करता है.
तो चलिए जानते हैं कि अक्षय तृतीया से एक दिन पहले बनने जा रहे गजकेसरी योग से किन राशियों को लाभ होने जा रहा है.
29 अप्रैल को कर्क राशि में गजकेसरी योग बनने जा रहा है. कर्क वालों को अच्छे फल की प्राप्ति होगी. मां लक्ष्मी की कृपा बनी रहेगी. किसी नए कार्य की शुरुआत कर पाएंगे.
कर्क वालों का गजकेसरी योग से भाग्य चमकने वाला है. हर कार्य में सफलता प्राप्त होगी.
तुला राशि के जातकों की आय में बढ़ोतरी की संभावना है, जिससे जीवन में सुखद समाचार और संपत्ति से जुड़े लाभ मिल सकते हैं.
कुंभ राशि के जातकों के लिए आर्थिक स्थिति में सकारात्मक बदलाव की उम्मीद है. दोस्तों का सहयोग मिलेगा. पारिवारिक जीवन सुखद रहेगा. समाज में प्रतिष्ठा बढ़ेगी, जिससे लाभ की संभावनाएं हैं.