चैत्र नवरात्रि चल रहे हैं और अब से ठीक एक महीने बाद देव गुरु बृहस्पति और राहु मिलकर मेष राशि में गुरु चांडाल योग बनाएंगे.
ज्योतिषविदों का कहना है कि 22 अप्रैल को गुरु मेष राशि में गोचर करेंगे. इस राशि में राहु पहले से बैठा है. ये दोनों ग्रह गुरु चांडाल योग बनाएंगे.
30 अक्टूबर को जब राहु मेष से मीन में प्रवेश करेगा, तब गुरु चांडाल योग खत्म होगा. ऐसे में 6 महीने तक 3 राशि वालों को सतर्क रहना होगा.
मेष- गुरु चांडाल योग के बाद अगले छह महीने मेष राशि वालों पर भारी रहेंगे. कार्यों में रुकावट, निराशा, तनाव झेलना पड़ सकता है.
आपको आर्थिक नुकसान हो सकता है. स्वास्थ्य संबंधी चुनौतियों की दस्तक होगी. आने वाला समय आपके लिए थोड़ा कठिन रहने वाला है.
मिथुन- मिथुन राशि के जातकों को अशुभ समाचार मिल सकते हैं. धन हानि और स्वास्थ्य संबंधी परेशानियां भी झेलनी पड़ सकती हैं.
कार्यस्थल पर बढ़ती मुश्किलों से तनाव हो सकता है. व्यवहार में चिड़चिड़ापन आ सकता है. जल्दबाजी में फैसले लेने से बचें.
धनु- व्यापार से जुड़े जातकों के लिए समय कठिन रहने वाला है. कारोबार में नुकसान हो सकता है. लेन-देन में सावधानी बरतनी होगी.
वाहन चलाते समय सजग रहने की आवश्यकता है. दुर्घटना का शिकार हो सकते हैं. खर्च बढ़ने से आर्थिक पक्ष कमजोर रहेगा.