4 June 2025
aajtak.in
सभी ग्रह समय-समय पर अपनी राशि और नक्षत्र बदलते रहते हैं. ग्रहों के राशि परिवर्तन का 12 राशियों के जातकों पर शुभ और अशुभ प्रभाव पड़ता है.
राशि परिवर्तन के अलावा कई ग्रह वक्री और अस्त भी होते हैं. ज्योतिष शास्त्र के अनुसार जब कोई ग्रह अस्त होता है, तो उसका सकारात्मक और नकारात्मक दोनों तरह का प्रभाव सभी राशियों के जीवन पर पड़ता है.
ज्योतिष गणना के अनुसार, गुरु बृहस्पति 12 जून की शाम को अस्त होने जा रहे हैं, जो करीब 27 दिनों तक इसी अवस्था में रहेंगे. गुरु 9 जुलाई 2025 को उदय होंगे.
ज्योतिष शास्त्र के अनुसार, गुरु के अस्त होने की अवधि में कोई भी शुभ कार्य करना वर्जित माना गया है.
आइए आपको बताते हैं कि देवगुरु बृहस्पति के अस्त होने से किन राशियां पर सकारात्मक प्रभाव पड़ेगा.
गुरु के अस्त होना मेष राशि वालों के लिए फायदेमंद साबित हो सकता है. आपके अटके काम पूरे होंगे. करियर-कारोबार में लाभ होने की संभावना है. आय में वृद्धि के योग बन रहे हैं.
ज्योतिषी के अनुसार, गुरु का अस्त होना कर्क राशि वालों के लिए किसी वरदान से कम नहीं है. नौकरीपेशा लोगों को प्रमोशन मिल सकता है. नए अवसर प्राप्त हो सकते हैं. आर्थिक स्थिति मजबूत होगी.
तुला राशि वालों के लिए ये समय अवसरों के भरा रहेगा. करियर में सफलता हासिल होगी. बड़ा लाभ होने के योग हैं. प्रोफेशनल लाइफ ऊर्जा से भरी रहेगी.