8 July 2025
aajtak.in
ज्योतिष शास्त्र में शनि का गोचर बेहद खास माना जाता है. जब न्याय के देवता शनि वक्री चाल चलते हैं, तो कई राशियों के जीवन में बड़े बदलाव देखने को मिलते हैं.
13 जुलाई 2025 को शनि कुंभ राशि में उल्टी चाल चलेंगे. खास बात यह है कि इसी दिन चंद्रमा कुंभ राशि में प्रवेश करेंगे, जहां पहले से ही राहु विराजमान हैं.
वैदिक ज्योतिषी के अनुसार, कुंभ राशि में शनि और चंद्रमा के एकसाथ होने से ग्रहण योग का निर्माण होगा.
ज्योतिषियों का मानना है कि यह घटना एक महत्वपूर्ण खगोलीय घटना होगी, जिसका असर कुछ राशियों के जीवन पर दिखाई दे सकता है.
आइए जानते हैं कि ग्रहण योग और शनि की वक्री चाल का यह संयोग किन 3 राशियों के लिए चुनौतीपूर्ण साबित हो सकता है.
ग्रहण योग में शनि की वक्री चाल मिथुन राशि वालों के लिए नुकसानदेह साबित हो सकती है. व्यापार में धन हानि के योग बन रहे हैं. लेन-देन से दूर रहें. मानसिक तनाव बना रहेगा.
इस संयोग से तुला राशि वालों पर आर्थिक संकट मंडरा सकता है. फिलहाल बड़े खर्चों से बचें. उधार दिया पैसा वापस नहीं मिलेगा. वाद-विवाद से दूर रहें. सतर्कता बनाए रखें.
चूंकी यह संयोग कुंभ राशि में हो रहा है इसलिए इसका सबसे ज्यादा प्रभाव कुंभ राशि के जातकों पर पड़ने वाला है.
आपकी आर्थिक स्थिति डगमगा सकती है. इस समय निवेश से दूर रहें. जरूरी कार्य में रुकावटें आ सकती हैं.