By Aajtak.in
हर राशि का एक प्रमुख ग्रह होता है. असल में वो ग्रह उस राशि के लिए गुडलक लेकर आता है. आइए जानते हैं आपकी राशि का लकी ग्रह.
मेष- मेष राशि का गुडलक ग्रह सूर्य है. जीवन में हर तरह की सफलता के लिए आपको सूर्य को जरूर जल चढ़ाना चाहिए.
वृष- वृष लग्न का गुडलक ग्रह शनि है. किसी भी तरह की सफलता के लिए आपको शनि मंत्र का नियमित जाप करते रहना चाहिए.
मिथुन- मिथुन लग्न का गुडलक ग्रह है शुक्र. शुक्र के बिगड़ने पर संतान पक्ष और पारिवारिक पक्ष खराब हो जाता है.
कर्क- कर्क लग्न का गुडलक ग्रह है मंगल. हर तरह की सफलता के लिए मंगलवार के दिन हनुमान जी का दर्शन और पूजन जरूर करें.
सिंह- सिंह लग्न का गुडलक ग्रह होता है मंगल. मंगल के कमजोर होने पर संपत्ति और भाग्य की समस्या होती है. नियमित हनुमान की पूजा करें.
कन्या- कन्या राशि का गुडलक ग्रह शुक्र है. शुक्र कमजोर होने पर कर्जे बढ़ने लगते हैं. आपको मां लक्ष्मी को नियमित गुलाब अर्पित करना चाहिए.
तुला- तुला राशि का गुडलक ग्रह शनि है. जीवन में बड़ी उपलब्धियां हासिल करने के लिए आपको रोज शनि मंत्र पढ़ना चाहिए.
वृश्चिक- वृश्चिक लग्न का गुडलक ग्रह चन्द्रमा है. अगर चन्द्रमा कमजोर है तो करियर में समस्याएं आती हैं. आप नियमित शिवजी को जल चढ़ाएं.
धनु- धनु लग्न का गुडलक ग्रह सूर्य है. अगर सूर्य कमजोर हुआ तो व्यक्ति को पिता का सुख नहीं मिलता है. आप रविवार का उपवास जरूर रखें.
मकर- मकर लग्न का गुडलक ग्रह शुक्र है. शुक्र कमजोर होने पर व्यक्ति के जीवन में भटकाव आ सकता है. आप शिवजी की उपासना करें.
कुंभ- कुंभ लग्न का गुडलक ग्रह भी शुक्र ही है. कुंडली में शुक्र कमजोर होने पर भाग्य साथ नहीं देता है और करियर में बाधाएं आती हैं.
मीन- मीन लग्न का गुडलक ग्रह चन्द्रमा है. किसी भी तरह की सफलता के लिए शिव जी को नियमित जल चढ़ाएं.