कुंभ राशि के अच्छे दिन ला सकता है शुक्र, जानें अपनी राशि का लकी ग्रह

By Aajtak.in

हर राशि का एक प्रमुख ग्रह होता है. असल में वो ग्रह उस राशि के लिए गुडलक लेकर आता है. आइए जानते हैं आपकी राशि का लकी ग्रह.

मेष- मेष राशि का गुडलक ग्रह सूर्य है. जीवन में हर तरह की सफलता के लिए आपको सूर्य को जरूर जल चढ़ाना चाहिए.

वृष- वृष लग्न का गुडलक ग्रह शनि है. किसी भी तरह की सफलता के लिए आपको शनि मंत्र का नियमित जाप करते रहना चाहिए. 

मिथुन- मिथुन लग्न का गुडलक ग्रह है शुक्र. शुक्र के बिगड़ने पर संतान पक्ष और पारिवारिक पक्ष खराब हो जाता है.

कर्क- कर्क लग्न का गुडलक ग्रह है मंगल. हर तरह की सफलता के लिए मंगलवार के दिन हनुमान जी का दर्शन और पूजन जरूर करें.

सिंह- सिंह लग्न का गुडलक ग्रह होता है मंगल. मंगल के कमजोर होने पर संपत्ति और भाग्य की समस्या होती है. नियमित हनुमान की पूजा करें.

कन्या- कन्या राशि का गुडलक ग्रह शुक्र है. शुक्र कमजोर होने पर कर्जे बढ़ने लगते हैं. आपको मां लक्ष्मी को नियमित गुलाब अर्पित करना चाहिए.

तुला- तुला राशि का गुडलक ग्रह शनि है. जीवन में बड़ी उपलब्धियां हासिल करने के लिए आपको रोज शनि मंत्र पढ़ना चाहिए.

वृश्चिक- वृश्चिक लग्न का गुडलक ग्रह चन्द्रमा है. अगर चन्द्रमा कमजोर है तो करियर में समस्याएं आती हैं. आप नियमित शिवजी को जल चढ़ाएं.

धनु- धनु लग्न का गुडलक ग्रह सूर्य है. अगर सूर्य कमजोर हुआ तो व्यक्ति को पिता का सुख नहीं मिलता है. आप रविवार का उपवास जरूर रखें.

मकर- मकर लग्न का गुडलक ग्रह शुक्र है. शुक्र कमजोर होने पर व्यक्ति के जीवन में भटकाव आ सकता है. आप शिवजी की उपासना करें.

कुंभ- कुंभ लग्न का गुडलक ग्रह भी शुक्र ही है. कुंडली में शुक्र कमजोर होने पर भाग्य साथ नहीं देता है और करियर में बाधाएं आती हैं.

मीन- मीन लग्न का गुडलक ग्रह चन्द्रमा है. किसी भी तरह की सफलता के लिए शिव जी को नियमित जल चढ़ाएं.