11 October 2021 By: Meenakshi Tyagi

अच्छे दिन की तरफ इशारा करते हैं ये शुभ संकेत!

समय किसी के लिए भी हमेशा एक जैसा नहीं रहता है. कभी अच्छा समय चलता है, तो कभी बुरा. 

अच्छे दिन तो हंसी-खुशी से बीत जाते हैं, लेकिन सबसे ज्यादा परेशानी बुरे समय में होती है.

ज्योतिष के अनुसार, अच्छा समय शुरू होने से पहले इसके संकेत मिलने लगते हैं. आइए जानते हैं इन संकेतों के बारे में. 

जब आपका अच्छा समय आने वाला होता है, तो आपके घर के आंगन में गौरैया की चह-चहाहट सुनाई देने लगती है. 

यदि आपके घर के सामने अचानक गाय आकर रुक जाए, तो समझ लीजिये आपका अच्छा समय आने वाला है. 

गाय को पहली रोटी या जो कुछ भी हो वो खाने के लिए जरूर दें. ऐसा करने से लाभ मिलता है. 

अगर आपके घर के सामने आक का पौधा उगने लगे, तो समझ लीजिये आपका अच्छा समय आने वाला है.

यदि आपके घर में सफेद कबूतर आकर बैठे, तो समझ जाएं कि आपका अच्छा समय शुरू होने वाला है. 

ज्योतिष के अनुसार, अच्छा समय आने से पहले आपको विभिन्न रंगों की तितलियां देखने को मिल सकती हैं.

धर्म की खबरों के लिए यहां क्लिक करें...