image

हाथ में बना ये एक निशान व्यक्ति को बनाता है धनवान, भाग्यशाली होते हैं ये लोग

AT SVG latest 1

19 mar 2025

aajtak.in

palm reading parvatITG 1740887341389

हस्तरेखा शास्त्र के अनुसार, हथेली पर बनने वाले निशान और रेखाओं से व्यक्ति के बारे में कई महत्वपूर्ण बातें पता की जा सकती हैं.

image

हाथ की रेखाओं में जीवन रेखा, भाग्य रेखा, मस्तिष्क रेखा और हृदय रेखा सबसे ज्यादा खास मानी जाती है जो कि ज्यादातर हर किसी के हाथ में होती है.

Screenshot 2025 03 02 092122ITG 1740887504198

लेकिन, इन चार मुख्य रेखाओं से मिलकर हाथ में बनता है एक लकी निशान यानी M का निशान. 

Untitled design 2025 03 02T092835781ITG 1740887938314

हस्तरेखा शास्त्र के मुताबिक, अगर किसी व्यक्ति की हथेली के बीचों बीच  अंग्रेजी का अक्षर M बन रहा है तो वह बहुत ही शुभ होता है.

g2f8b147b4 1740887970

ऐसा माना जाता है कि M अक्षर का निशान व्यक्ति को अमीर और समृद्ध बनाने वाला होता है. 

जिनकी हथेली में M का निशान होता है वह व्यक्ति बहुत ही Multi tasking होता है जिसके कारण ये जीवन में बड़ी से बड़ी तरक्की हासिल करते हैं और समृद्धशाली भी बनते हैं.

Money HD 675ITG 1740036623773

साथ ही, M अक्षर वाले व्यक्ति जीवन में बहुत ही आगे जाते हैं और हर कार्य में सफलता भी हासिल करते हैं.