19 mar 2025
aajtak.in
हस्तरेखा शास्त्र के अनुसार, हथेली पर बनने वाले निशान और रेखाओं से व्यक्ति के बारे में कई महत्वपूर्ण बातें पता की जा सकती हैं.
हाथ की रेखाओं में जीवन रेखा, भाग्य रेखा, मस्तिष्क रेखा और हृदय रेखा सबसे ज्यादा खास मानी जाती है जो कि ज्यादातर हर किसी के हाथ में होती है.
लेकिन, इन चार मुख्य रेखाओं से मिलकर हाथ में बनता है एक लकी निशान यानी M का निशान.
हस्तरेखा शास्त्र के मुताबिक, अगर किसी व्यक्ति की हथेली के बीचों बीच अंग्रेजी का अक्षर M बन रहा है तो वह बहुत ही शुभ होता है.
ऐसा माना जाता है कि M अक्षर का निशान व्यक्ति को अमीर और समृद्ध बनाने वाला होता है.
जिनकी हथेली में M का निशान होता है वह व्यक्ति बहुत ही Multi tasking होता है जिसके कारण ये जीवन में बड़ी से बड़ी तरक्की हासिल करते हैं और समृद्धशाली भी बनते हैं.
साथ ही, M अक्षर वाले व्यक्ति जीवन में बहुत ही आगे जाते हैं और हर कार्य में सफलता भी हासिल करते हैं.