ऐसी मान्यताएं हैं कि धन के देवी मां लक्ष्मी एक बार किसी इंसान पर कृपा दिखा दें तो सुख-समृद्धि और धन की कभी कमी नहीं रहती है.
लेकिन क्या आप जानते हैं कि धनलक्ष्मी 4 तरह के लोगों के घर कभी नहीं ठहरती हैं. ऐसे लोग हमेशा धन के लिए परेशान रहते हैं.
Credit: Getty Images
आलसी- जिन लोगों पर हमेशा आलस चढ़ा रहता है, मां लक्ष्मी कभी मेहरबान नहीं होती हैं. ऐसे लोगों को कंगाल होने में देर नहीं लगती.
Credit: Getty Images
झगड़ालू- बात-बात पर झगड़ा करने वाले या कड़वा बोलने वालों के घर भी मां लक्ष्मी वास नहीं करती हैं. इनके घर कभी बरकत नहीं रहती है.
Credit: Getty Images
जालसाल- दूसरों के धन पर बुरी नजर रखने वालों और गलत तरीकों से धन जुटाने वालों से भी धन लक्ष्मी सख्त नाराज रहती हैं.
Credit: Getty Images
ऐसे लोगों के पास पैसा आ भी जाए तो वो कभी ज्यादा दिन के लिए नहीं टिकता है. ऐसे लोगों का अधिकांश जीवन तंगहाली में गुजरता है.
गंदगी रखने वाले- साफ-सफाई से न रहने वालों के घर भी मां लक्ष्मी कभी वास नहीं करती हैं. इनके यहां हमेशा दरिद्रता छाई रहती है.
Credit: Getty Images
अक्सर ऐसे लोग मेहनत करके भी अमीर नहीं बन पाते हैं. ऐसे लोगों को हमेशा कर्ज, रोग और दुखी जीवन घेरे रहता है.