बेटियों को जरूर दें मां लक्ष्मी के ये 5 नाम, जीवनभर बनी रहेगी घर की उन्नति-खुशहाली

घर में जब किसी बच्चे का जन्म होता है तो उसका नाम बहुत सोच-समझकर रखा जाता है. क्योंकि इंसान के नाम और व्यवहार में बड़ा कनेक्शन देखा जाता है.

Credit:  Getty Images

यदि आपके घर में किसी बेटी या लड़की का जन्म हुआ है तो आप मां लक्ष्मी के नाम पर उसका नाम रख सकते हैं. ये नाम आजकल काफी ट्रेंड में भी हैं.

शास्त्रों में मां लक्ष्‍मी का नाम अदिति भी बताया गया है. इसका अर्थ है- सर्वोच्च, सम्मान या कुशल. अगर आपको बेटी का नाम 'अ' अक्षर से रखना है तो ये एक अच्छी च्वॉइस है.

अदिति

Credit:  Getty Images

मां लक्ष्‍मी का एक नाम देवाश्री भी है. इसका अर्थ है- सुंदरता. अगर आपकी बेटी का नाम ‘द’ अक्षर से निकला है तो आप उसे देवाश्री नाम दे सकते हैं.

देवाश्री

Credit:  Getty Images

मां लक्ष्‍मी को कृति नाम से भी जाना जाता है. इस नाम का अर्थ होता है- कार्य और कला. अगर बेटी का नाम 'क' अक्षर से निकला है तो आप उसे ये नाम दे सकते हैं.

कृति

आप अपनी बेटी को धन्या नाम भी दे सकते हैं. माता लक्ष्मी को धन्या के नाम से भी जाना जाता है. धन्या का मतलब है महान, योग्य, भाग्यशाली, शुभ और खुश.

धन्या

Credit:  Getty Images

यह नाम आपने कई बार सुना होगा. लेकिन क्‍या आप ये जानते हैं कि यह मां लक्ष्‍मी का ही नाम है. वसुधा का अर्थ पृथ्‍वी होता है.

वसुधा

Credit:  Getty Images

श्रेया बहुत ही प्‍यारा नाम है. इस नाम का मतलब होता है शुभ, सुंदर भविष्य और भाग्यवान. आप अपनी बेटी के लिए मां लक्ष्‍मी के इस नाम को भी चुन सकते हैं.

श्रेया