लक्ष्मी का भाई मानी जाती है ये एक चीज, घर में रखने से बढ़ती है धन-दौलत

14 DEC 2023

शंख उन 14 रत्नों में से एक है, जिनकी उत्पत्ति समुद्र मंथन से हुई थी. लक्ष्मी की तरह शंख भी समुद्र मंथन से निकला था, इसलिए इसे लक्ष्मी का भाई कहा जाता है.

शंख को विजय, समृद्धि-सुख, शांति, यश और कीर्तिमान का प्रतीक माना जाता है. हर मांगलिक कार्य, पूजा पाठ, हवन की शुरुआत शंख बजाकर होती है.

सभी शंखों में दक्षिणावर्ती शंख का विशेष महत्व है. अन्य शंखों के विपरीत दक्षिणावर्ती शंख का पेट दाईं तरफ खुलता है. 

Credit: Getty Images

दक्षिणावर्ती शंख के कुछ विशेष उपाय करने से स्वयं माता लक्ष्मी प्रसन्न होती हैं और अपने भक्तों को धनधान्य का वरदान देती हैं.

Credit: Getty Images

1. मां लक्ष्मी की मूर्ति या तस्वीर के पास शंख रखने से घर में सुख, समृद्धि और वैभव आता है. ऐसे घर में कभी धन की कमी नहीं होती है.

उपाय

2. शंख में जल भरकर घर में छिड़काव करने से नकारात्मक ऊर्जा दूर होती है. घर में सकारात्मक ऊर्जा का संचार होता है.

Credit: Getty Images

3. वास्तु शास्त्र में शंख का विशेष महत्व है. घर के दक्षिण दिशा में शंख रखने से व्यक्ति को यश, कीर्ति और उन्नति मिलती है.

4. घर के उत्तर-पूर्व दिशा में शंख रखने से शिक्षा में सफलता प्राप्त होने की संभावना बढ़ जाती है. शंख को पूजा स्थान या लिविंग रूम में रखना भी लाभदायक है.

Credit: Getty Images