इन जगहों पर बिल्कुल नहीं ठहरती मां लक्ष्मी, आप तो नहीं करते घर में ये गलतियां

By Aajtak.in

सनातन धर्म में मां लक्ष्मी को धन की देवी माना गया है. मां लक्ष्मी का चंचल मन होने के कारण इन्हें चंचला भी कहा जाता है.

चंचल मन होने के कारण मां लक्ष्मी एक घर में कभी नहीं ठहरती हैं. घर में कुछ भी गलत होते ही वो फौरन अपना स्थान बदल लेती हैं.

शास्त्रों में देवराज इंद्र और लक्ष्मी संवाद में इसका वर्णन भी है. जब देवी लक्ष्मी असुरों का साथ छोड़कर देवराज इंद्र के यहां पहुंचती हैं.

तब इंद्र लक्ष्मी से पूछते हैं कि आपने दैत्यों का साथ छोड़ दिया है? तब लक्ष्मी ने देवताओं के उत्थान और दानवों के पतन के कारण बताए थे.

1. इंद्र के पूछने पर लक्ष्मी जी ने कहा कि जो लोग धर्म का आचरण नहीं करते हैं. जो लोग पितरों का तर्पण नहीं करते हैं. वहीं मैं नहीं ठहरती हूं.

कहां नहीं ठहरतीं लक्ष्मी?

2. जो लोग दान-पुण्य नहीं करते हैं. जहां दुराचारी रहते हैं. जहां मूर्खों का आदर होता है. वहां देवी लक्ष्मी का निवास नहीं होता है.

3. जहां लोग उचित ढंग से उठने बैठने के नियम नहीं अपनाते हैं. जहां साफ-सफाई नहीं रखी जाती हैं. वहां लक्ष्मी का निवास नहीं होता है.

तुलसी के पास नियमित दीपक जलाएं. घर में सुख शांति बनाए रखें. 'ॐ श्रीं ह्रीं क्लीं श्री सिद्ध लक्ष्म्यै नम:' मंत्र का जाप करें.

उपाय