हिंदू धर्म में माता लक्ष्मी को धन की देवी कहा जाता है. इसलिए माता लक्ष्मी को शुक्रवार का दिन संबोधित है.
जो लोग मां लक्ष्मी की दिल से उपासना करते हैं, उनके ऊपर माता की कृपा बरसती है.
लेकिन, कुछ ऐसे काम भी है जिनको करने से माता लक्ष्मी क्रोधित हो जाती है और जीवन में उनका आगमन समाप्त हो जाता है.
आइए जानते हैं कि उन आदतों के बारे में जिनसे माता लक्ष्मी नाराज रहती है या जिन कार्यों को नहीं करना चाहिए.
जिन घरों में साफ-सफाई का ध्यान नहीं रखा जाता है वहां मां लक्ष्मी मान्यतानुसार नहीं आती हैं. कहते हैं मां लक्ष्मी गंदगी में निवास नहीं करतीं.
साथ ही उन घरों में भी माता लक्ष्मी प्रवेश नहीं करती हैं जहां सूर्यास्त के बाद साफ सफाई की जाती है.
जो लोग आलस करते हैं उनके पास भी माता लक्ष्मी नहीं टिकती है और उनके घर में भी मां लक्ष्मी नहीं रहती है.
पितरों के तर्पण की विशेष धार्मिक मान्यता होती है. माना जाता है कि जो लोग पितरों का तर्पण नहीं करते उनसे पितर नाराज हो जाते हैं और मां लक्ष्मी भी क्रोधित रहती है.
जिन घरों में महिला का अपमान होता है उन घरों से भी मां लक्ष्मी अक्सर दूरी बनाए रखती हैं. उनके ऊपर आर्थिक दिक्कतें रहती हैं.