laxmi 5

घर ले आएं मां लक्ष्मी की ये एक प्रिय चीज, होगी बरकत ही बरकत

घर ले आएं मां लक्ष्मी की ये एक प्रिय चीज, होगी बरकत ही बरकत

AT SVG latest 1
2f80bc420c3dc922cdf0c64e3c7795f2 2

हिंदू धर्म में मां लक्ष्मी को धन की देवी के नाम ने जाना जाता है. साथ ही उन्हें प्रसन्न करने के लिए कई उपाय भी किए जाते हैं. 

laxmi 10

ऐसा कहा जाता है कि अगर मां लक्ष्मी की प्रिय चीजों को सही दिखा में रखा जाए तो उनकी कृपा बनी रहती है.

samudra manthan and lakshmi

मां लक्ष्मी की प्रिय चीजों में सबसे प्रिय है शंख. मान्यता है कि शंख की उत्पत्ति समुद्र मंथन के दौरान हुई थी. 

ज्योतिष में शंख कई प्रकार के हैं जिनमें दक्षिणवर्ती शंख सबसे विशेष है. इसे पूजा में रखना सबसे शुभ माना जाता है. 

पूजा के समय शंख बजाने से घर में नकारात्मक ऊर्जा का नाश होता है. दक्षिणवर्ती शंख को मां लक्ष्मी का भाई माना जाता है. 

दक्षिणावर्ती शंख में जल भरकर रखने और इससे पूरे घर में छिड़काव करने से घर की नकारात्मक ऊर्जा का नाश होता है.

दक्षिणावर्ती शंख को घर के मंदिर में मां लक्ष्मी के पास रखना चाहिए. इसे हमेशा लाल रंग का कपड़ा बिछाकर रखें. 

इसमें गंगाजल और कुश रखनी चाहिए. नियमित रूप से पूजा करते समय शंख को भी दीप-धूप दिखानी चाहिए.

gettyimages 1124704434 612x612 1

किसी आसन पर बैठ कर ‘ऊं श्री लक्ष्मी सहोदराय नम:’ मंत्र का जाप करें. इस मंत्र का कम से कम 5 माला जाप करने से मां लक्ष्मी का स्थायी निवास होता है. 

उपाय