2 July 2025
aajtak.in
हर व्यक्ति अपने जीवन से जुड़ी परेशानी लेकर वृंदावन के बाबा प्रेमानंद महाराज के पास पहुंचता है. जिसका हल महाराज जी भी बड़ी ही आसानी से बता देते हैं.
वहीं, एक व्यक्ति मरने से पहले प्रेमानंद महाराज से मिलने पहुंचा और प्रेमानंद महाराज ने उसकी समस्या का हल भी बताया.
प्रेमानंद महाराज ने कहा कि, 'मरकर क्या करोगे और न मरने के बाद कुछ बदलेगा. ये शरीर छूट जाएगा परंतु आत्मा तो वैसी ही रहेगी न.'
'प्रेत बनने के बाद तो मर भी नहीं सकते भोगना ही पड़ेगा. इसलिए सिर्फ राधा राधा नाम का जाप करो.'
आगे प्रेमानंद महाराज ने कहा कि, 'चिंता मत करो और अगर दोबारा मरने का ख्याल दिमाग में आए तो भी सिर्फ ओर सिर्फ राधा राधा का नाम जप करो.'
फिर उस व्यक्ति ने महाराज जी से कहा कि, 'मैं अपनी किसी गलती से भागना नहीं चाहता हूं और अपने शरीर को भी खत्म करना नहीं चाहता हूं. प्रभु इसलिए आपके पास आया हूं.'
प्रेमानंद महाराज उसकी बात का उत्तर देते हुए कहते हैं कि, 'शरीर को समय से पहले खत्म करना बहुत ही बड़ा पाप है.'
फिर वह व्यक्ति कहता है कि, 'माता पिता के प्रति अपने कर्तव्य का पालन करना चाहता हूं, भागना नहीं चाहता हूं और अपने जीवन से किसी समस्या से हारना नहीं चाहता हूं.'