Gaur Gopal Das

आचार्य गोपाल दास ने बताया, ये 3 आदतें इंसान को कर देती हैं सफलता से दूर

AT SVG latest 1
happy man

पर्सनल लाइफ हो, करियर हो या कारोबार हो, हर एक इंसान जीवन में तरक्की करना चाहता है. जिंदगी में आगे बढ़ना चाहता है.

gopal das ji

आचार्य गौर गोपाल दास कहते हैं, 'लेकिन तीन चीजें हैं जो सफलता की जानी दुश्मन हैं. इन चीजों को अपने दिल दिमाग से बाहर कर देना चाहिए.'

people freepik gossip

आचार्य कहते हैं, 'इंसान का सबसे बड़ा दुश्मन है 'लोग क्या कहेंगे'. लोग हमारे बारें में क्या सोचते हैं. ये भी अगर हम सोचने लगें तो फिर वो लोग क्या सोचेंगे.'

gossip

इसलिए कहते हैं सबसे बड़ा रोग- 'क्या कहेंगे लोग'. दूसरे लोगों से सलाह-मशविरा जरूर करें. लेकिन इस दौरान अपनी राय ना भूलें.

gopal das

गोपाल दास कहते हैं कि इंसान का दूसरा सबसे बड़ा दुश्मन है कि अपनी किस्मत को कोसना. यह कहना कि मेरी किस्मत खराब है.

wall clock 7

कई बार वक्त खराब चल रहा होता है. लेकिन बुरे वक्त का भी एक दिन बुरा वक्त आता है. इसलिए किस्मत बदलने का इंतजार नहीं कीजिए.

good luck

किस्मत के भरोसे इंतजार करने की बजाय मेहनत करते रहें. मेहनत एक इनवेस्टमेंट की तरह है. जब भी वक्त बदलेगा, आप सफल होंगे. 

perfect life

इंसान का आखिरी और तीसरा सबसे बड़ा दुश्मन है लोग सोचते हैं जिंदगी परफेक्ट बन सकती है. हमें इस वहम को निकाल देना चाहिए.

gopal das ji

सब चाहते हैं कि एक आदर्श और परफेक्ट लाइफ हो, जहां सब सही हो, सब खुश हो. लेकिन यह संभव नहीं है. सभी ख्वाहिशें अपने मन के हिसाब से पूरी नहीं होती हैं.