defscITG 1744801617806

मृत्यु के समय इंसान के पास हों ये 4 चीजें तो स्वर्ग में मिलती है जगह, गरुड़ पुराण में वर्णन

AT SVG latest 1

23 apr 2025

Aajtak.in

image

जीवन का एक अटल सत्य है – मृत्यु. हर व्यक्ति जानता है कि एक न एक दिन उसे यह शरीर त्यागना पड़ेगा.

image

हिंदू धर्म में मृत्यु के बाद आत्मा की यात्रा का विस्तार से वर्णन किया गया है. धार्मिक मान्यताओं के अनुसार, मृत्यु के पश्चात आत्मा यमलोक की ओर प्रस्थान करती है. 

image

अधिकांश लोग जीवन भर यही प्रयास करते हैं कि उन्हें मृत्यु के बाद नरक न भोगना पड़े, इसलिए वे पुण्य कमाते हैं, दान-पुण्य करते हैं. लेकिन क्या केवल व्रत, पूजा और दान से नरक के भय से बचा जा सकता है?

image

गरुड़ पुराण के अनुसार मनुष्य को मृत्यु के बाद अपने अच्छे और बुरे दोनों कर्मों का फल भोगना पड़ता है. 

Vishnu Images1ITG 1744618806011

परंतु गरुड़ पुराण के 9वें अध्याय में भगवान विष्णु ने पक्षीराज गरुड़ को एक विशेष उपाय बताया है – यदि मृत्यु के समय मनुष्य के पास चार पवित्र वस्तुएं होती हैं, तो यमदूत उसके पास नहीं आते और आत्मा को स्वर्ग में स्थान प्राप्त होता है.

tulsi poojaITG 1744792956945

हिंदू धर्म में तुलसी को देवी का स्वरूप माना गया है. तुलसी की मंजरी से युक्त होकर जो व्यक्ति प्राण त्याग करता है वह यमलोक नहीं जाता है. इसलिए मरने वाले व्यक्ति को तुलसी के पौधों के पास लेटा देना चाहिए. साथ ही उसके माथे पर तुलसी की मंजरियों को और मुंह में तुलसी के पत्ते को रख देना चाहिए.

तुलसी का पौधा

Prevent Your Tulsi Plant from Drying Up Agriculture ReviewITG 1737986864670

इस प्रकार से मृत्यु होने पर व्यक्ति यमलोक नहीं जाता है. इन्हें स्वर्ग जाने का अधिकार प्राप्त हो जाता है.

image

यह एक सामाजिक मान्यता है कि मृत्यु के वक्त व्यक्ति के मुंह में गंगाजल डाल दिया जाता है. गंगा भगवान विष्णु के चरणों से निकली है और पापों का नाश करने वाली है. गंगाजल धारण कर जो प्राण त्यागता है वह स्वर्ग का अधिकारी हो जाता है.

गंगा जल

image

पुराण में यह भी कहा गया है कि दाह संस्कार के बाद अस्थि को गंगाजल में प्रवाहित करने से जबतक व्यक्ति की अस्थि गंगा में रहती है तबतक व्यक्ति स्वर्ग में सुख से रहता है.

image

विष्णु जी ने कहा कि उनके पसीने से उत्पन्न तिल बेहद पवित्र होता है. मृत्यु के समय मरने वाले के हाथों से तिल का दान करवाना चाहिए. इसके दान से असुर, दैत्य, दानव आदि भाग जाते हैं. साथ ही मरने वाले के सिरहाने में काले तिल को रखना चाहिए, इससे मुक्ति प्राप्त होती है.

तिल

कुश, एक विशेष प्रकार की घास है जो धार्मिक कार्यों में उपयोग होती है और अत्यंत पवित्र मानी जाती है. मृत्यु के समय तुलसी के पौधे के पास कुश का आसन बिछाकर व्यक्ति को सुला देना चाहिए.

कुश घास

इस प्रकार जिनकी मृत्यु होती है और  यदि उस व्यक्ति का श्राद्ध करने वाला भी कोई न हो, तब भी वह बैकुंठ प्राप्त करते हैं.