झूठ बोलते समय इंसान से होती हैं ये 3 गलतियां, तुरंत पकड़ लेंगे आप

जब कोई झूठ बोलता है तो उसकी पहचान कुछ निशानियों से की जा सकती है. गरुड़ पुराण में इसका पूर्ण वर्णन किया गया है.

गरुड़ पुराण के अनुसार, झूठे आदमी की सबसे बड़ी पहचान होती है कि वह उसे सच साबित करने के लिए किसी भी हद तक जा सकता है.

झूठ बोलते समय लोग कई बार गैर जरूरी प्रतिक्रिया देते हैं, जबकि सामान्य स्थिति में ऐसा नहीं करते हैं.

इसी वजह से कहा गया है कि इंसान की बॉडी लैंग्वेज के सहारे ही यह पता लगाया जा सकता है कि वह झूठ बोल रहा है या नहीं.

अगर कोई आराम की मुद्रा में जरूरी बात कर रहा है तो यह झूठ बोलने का एक संकेत हो सकता है.

वहीं अगर किसी आदमी के बात करते समय कंधे झुके हुए हैं तो यह भी झूठ बोलने का एक संकेत माना गया है.

कई बार आंखों से भी झूठे इंसान की पहचान हो जाती है. वह झूठ बोलते समय अपनी आंखों को अलग तरह से हिलाता है.

आप अगर गौर से देखेंगे तो ऐसे इंसान की झूठ बोलते समय आंखें सामान्य से अलग तरीकों से चल रही होंगी.

अधिकतर समय कोई करीबी जब आपसे झूठ बोलता है तो वह नजर नहीं मिलाता है, जिससे भी कई बार पहचान हो जाती है.