रसोई में रोजाना करें गरुड़ पुराण में वर्णित ये काम, जीवन भर रहेंगे मालामाल

15 apr 2025

By- Aajtak.in

घर में रसोई को काफी पवित्र जगह मानी जाती है. कई शास्त्रों में रसोई घर को लेकर अहम बातें कही गई हैं.

गरुड़ पुराण में भी रसोई घर के बारे में एक जरूरी चीज बताई गई है. यह चीज रोजाना रसोई में होनी चाहिए.

गरुड़ पुराण के अनुसार, जब भी इंसान खाना बनाने के लिए जाए तो पहले रसोई घर की पूजा करनी चाहिए.

गरुड़ पुराण के अनुसार, पूजा के बाद भोजन जब तैयार हो जाए तो सबसे पहला पहला भोग रसोई को ही लगाएं.

गरुड़ पुराण के अनुसार, अगर नियमित रूप से ऐसा किया जाए तो मां लक्ष्मी उस घर में वास करती हैं.

मां लक्ष्मी के आशीर्वाद से उस घर में कभी भी आर्थिक समस्याएं नहीं आती हैं. कर्ज की परेशानी दूर हो जाती है.

ऐसे घरों में हमेशा खुशहाली बनी रहती है. देवी-देवताओं के आशीर्वाद से घर का भंडार गृह भी भरा रहता है.

गरुड़ पुराण के अनुसार, अगर मां लक्ष्मी को नाराज नहीं करना चाहते हैं तो रसोई में साफ-सफाई रखें.

गरुड़ पुराण के अनुसार, धन की देवी मां लक्ष्मी को गंदगी पसंद नहीं है. जहां गंदगी होती है वहां मां वास नहीं करती हैं.