27 Mar 2025
By- Aajtak.in
इंसान की कुछ आदतें ऐसी होती हैं जो किसी राजा को भी रंक बना सकती हैं. इन आदतों का स्वामी हमेशा परेशान रहता है.
गरुड़ पुराण को सनातन के 18 बड़े पुराणों में से एक कहा गया है. इसमें कुछ आदतें बताई हैं जो इंसान को गरीब बनाती हैं.
गरुड़ पुराण में कहा गया है कि धन की देवी मां लक्ष्मी को साफ-सफाई काफी ज्यादा पसंद है. गंदगी से वह बैर करती हैं.
गरुड़ पुराण के अनुसार, आदमी को साफ रहना चाहिए. जो आदमी गंदा रहता हो या गंदे वस्त्र पहनता हो, उससे धन की देवी नाराज रहती हैं.
गरुड़ पुराण में कहा गया है कि दूसरों की कमियां निकालने वाला इंसान ठीक नहीं है. ऐसे आदमी के जीवन में हमेशा दरिद्रता बनी रहती है.
गरुड़ पुराण के अनुसार, आलस ऐसी चीज है जिसकी वजह से आदमी धनवान नहीं होता है. जो देर तक सोता है, वह भी आलसी कहा गया है.
गरुड़ पुराण के अनुसार, जिस इंसान में आलस भरा हो वह कभी किसी भी कार्य में सफल नहीं हो सकता है. हमेशा परेशान रहता है.
कभी आदमी को धन का घमंड नहीं रखना चाहिए. जिस किसी व्यक्ति को अगर धन का घमंड होता है तो उसके यहां मां लक्ष्मी नहीं टिकती हैं.
गरुड़ पुराण के अनुसार, आदमी को मेहनती होना चाहिए. जो मेहनत करने से बचता है, वह जीवन भर गरीब और तंगहाल ही रह जाता है.