गरुड़ पुराण के अनुसार, धन से जुड़ी कुछ गलतियां ऐसी हैं जिनकी वजह से इंसान मृत्यु के बाद सीधा नर्क पहुंच जाता है.
गरुड़ पुराण के अनुसार, इंसान के हर पाप की सजा पहले से ही तय होती है. कर्म के अनुसार ही इंसान सजा भोगता है.
गरुड़ पुराण के अनुसार, इंसान को धन का लालची नहीं होना चाहिए. गलत तरीके से दूसरों से धन नहीं लूटना चाहिए.
अगर कोई इंसान किसी दूसरे आदमी का धन लूटता है या धोखाधड़ी करता है तो वह सीधा नर्क जाता है.
गरुड़ पुराण के अनुसार, मौत के बाद नर्क में जाने पर ऐसे आदमी को काफी कड़ी सजा भी दी जाती है.
गरुड़ पुराण के अनुसार, मृत्यु के बाद ऐसे आदमी को यमदूत पहले रस्सी से बांध देते हैं.
इसके बाद ऐसे आदमी को पीटते हुए ही नर्क ले जाया जाता है. यह मार इतनी बुरी होती है कि आदमी बेहोश हो जाता है.
गरुड़ पुराण के मुताबिक, जैसे ही ऐसे पापी को होश आता है तो उसकी पिटाई फिर से शुरू कर दी जाती है.
इसलिए गरुड़ पुराण में कहा गया है कि नर्क की ऐसी खौफनाक सजा से बचना चाहते हैं तो धन से जुड़ी ये गलतियां कभी नहीं कीजिए.