सिर्फ ऐसे घर में वास करती हैं मां लक्ष्मी, 100 कोस दूर रहती है कंगाली

गरुड़ पुराण में ऐसे घर का वर्णन किया गया है, जहां लक्ष्मी हमेशा वास करती हैं. 

गरुड़ पुराण के अनुसार, ऐसे लोगों के घर कभी धन की कमी नहीं होती है. परिवार खुशहाल रहता है.

गरुड़ पुराण के अनुसार, जिस घर में मां लक्ष्मी और विष्णु भगवान की पूजा होती है, वहां लक्ष्मी वास करती हैं.

गरुड़ पुराण की मानें तो घर में लक्ष्मी को बुलाने के लिए कुछ चीजों का ध्यान रखना भी जरूरी है.

गरुड़ पुराण के अनुसार, खाने से पहले भगवान को भोग लगाना चाहिए, फिर खुद ग्रहण करना चाहिए. 

ऐसा करने से मां लक्ष्मी जल्दी प्रसन्न हो जाती हैं और अपने भक्त पर असीम कृपा बरसाती हैं.

वहीं गरुड़ पुराण के अनुसार, रोज गाय को रोटी खिलाएं, शाम में तुलसी में दीपक जलाएं. ऐसा करने से भी मां लक्ष्मी प्रसन्न होती हैं.

दूसरी ओर, विष्णु भगवान की कृपा पाने के लिए नियमित रूप से तुलसी पौधे का पूजन करना चाहिए.

हर महीने कृष्ण पक्ष और खुक्ल पक्ष की एकादशी पर व्रत करना चाहिए. ऐसा करने से विष्णु भगवान खुश होते हैं.