g49484fc00 1717936456

कल है गंगा दशहरा, भूलकर न करें ये गलतियां, मां गंगा हो जाएंगी नाराज

AT SVG latest 1
g7b119a977 1717936494

गंगा दशहरा इस बार 16 जून यानी कल मनाया जाएगा. इस दिन माता गंगा की उपासना की जाती है.

g63298b326 1717936552

हिंदू पंचांग के अनुसार, ज्येष्ठ मास के शुक्ल पक्ष की दशमी तिथि को गंगा दशहरा का त्योहार मनाया जाता है.

8910220a0575a11d0b24a69b549e90d9

ज्योतिषियों की मानें तो, गंगा दशहरा के दिन धरती पर मां गंगा का अवतरण हुआ था. इसलिए, इनकी पूजा की जाती है. 

g97e782526 1717936784

गंगा दशहरा के दिन कुछ गलतियों से सावधान रहना चाहिए. तो आइए जानते हैं उनके बारे में. 

gb0b62ea44 1717936846

गंगा स्नान करते समय शरीर की गंदगी गंगा में भूल से भी नहीं डालनी चाहिए और ना गंदे कपड़े गंगा में डालने चाहिए. इससे गंगा नदी अशुद्ध हो जाती है. 

gettyimages 1399238758 612x612 1 1

गंगा दशहरा के दिन का विशेष महत्व होता है. इसलिए, इस दिन दान करना चाहिए. 

tandoori chicken 1

गंगा स्नान के बाद शरीर को कभी पोंछना नहीं चाहिए और ना इस दिन मांस मदिरा का सेवन करना चाहिए.

gettyimages 128113061 612x612 1 2

इस दिन गंगा में डुबकी लगाकर ऊं नमो गंगायै विश्वपिण्यै नारायण्यै नोम नम: मंत्र का जाप करते हुए स्नान करें. इससे आपके पापों का प्रायश्चित हो जाता है.