गंगा दशहरा पर घर ले आएं ये शुभ चीजें, जीवन में प्राप्त होगी सिर्फ सुख समृद्धि

गंगा दशहरा ज्येष्ठ मास के शुक्ल पक्ष की दशमी तिथि को मनाया जाता है. इस बार गंगा दशहरा 16 जून, रविवार को मनाई जाएगी.

गंगा दशहरा के दिन माता गंगा की पूजा की जाती है. कहते हैं कि इस दिन मां गंगा का धरती पर अवतरण हुआ था.

ज्योतिषियों की मानें तो, गंगा दशहरा के दिन कुछ चीजें घर पर खरीदकर लानी चाहिए जिससे शुभ फलों की प्राप्ति होती है. तो आइए जानते हैं उन चीजों के बारे में. 

गंगा दशहरा के दिन झाड़ू खरीदकर लाना बहुत ही शुभ माना जाता है. कहते हैं कि घर में झाड़ू लाने से घर में सकारात्मक ऊर्जा का वास होता है और मां लक्ष्मी की कृपा भी बनी रहती है.

झाड़ू

गंगा दशहरा के दिन नए वस्त्र खरीदना भी उत्तम माना जाता है. कहते हैं कि नया वस्त्र खरीदने से जीवन में नई खुशियों का संचार होता है.

नए वस्त्र

गंगा दशहरा के दिन घर में गंगा जल जरूर लेकर आएं और उससे घर की शुद्धि अवश्य करें. इससे घर की नकारात्मक ऊर्जा दूर हो जाएगी. 

गंगा जल

गंगा दशहरा के दिन सफेद रंग की चीजें जरूर खरीदनी चाहिए और उनसे भगवान शिव का रुद्राभिषेक भी करना चाहिए. जैसे- दूध, दही आदि

सफेद रंग की चीजें

गंगा दशहरा के दिन पीली कौड़ी घर लाने से मां लक्ष्मी की कृपा बनी रहती है. इस दिन पीली कौड़ी की पूजा करें और उन्हें लाल कपड़े में बांधकर तिजोरी में रख दें. 

पीली कौड़ी